बॉलीवुड
सोनपरी की फ्रूटी याद हैं ? कुछ ऐसी दिखती है अब की बॉलीवुड की हसीनाएं भी हो जाएंगी फ़ैल |
चलिए बचपन की एक और सैर पर चले और दिखाते हैं टीवी सीरियल सोनपरी की ‘फ्रूटी’ की कहानी | उस प्यारी सी गुड़िया का नाम हैं ‘तन्वी हेगड़े’ जिसे स्टार प्लस के सीरियल ‘सोनपरी’ अरु ‘शका लका बूम बूम’ से खूब सुर्खिया बटोरी थीं | लेकिन उसके पहले भी तन्वी ने रसना के विज्ञापन से अपने करियर की शुरुवात की थीं |
तन्वी हेगड़े ने सिर्फ ९ साल की उम्र में ही अपनी फिल्म “गजगामिनी’ में बेबी शकुंतला का किरदार निभाया था | फिल्म “चल चलें” में उन्होंने एक बहादुर स्कूल लड़की का किरदार भी ऐडा किया था | उसके बाद “राहुल”,”चैंपियन”, “पिता”, “विरूद्ध” , “वाह लाइफ हो तो ऐसी” में अपनी फ़िल्मी करियर को बुलंद किया था |
तन्वी अब बड़ी हो चुकी हैं और २०१६ की मराठी फिल्म “अथांग” उन्हें मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला जिसमे वो एक तरफा प्यार की कहानी को आगे बढ़ते दिख रही थीं | उन्होंने २०१५ की एक और मराठी फिल्म “धुरंधर भटवडेकर” में भी काम किया था |
तन्वी के टीवी सीरियल का दौर भी अच्छा रहा हैं जिसमे उन्होंने “हिप हिप हुर्रे”, “सोनपरी” और ‘शका लका बूम बूम’ में दर्शको को खूब मज़ा दिलाया था | तन्वी अब एक मांझी हुयी कलाकार हो चुकी हैं और जल्दी ही उनकी कुछ और फिल्म की घोषणा हो सकती हैं |