विशेष
स्कूल छोड़कर होटल में ग्राहकों के साथ थी लड़कियां… ऐसी हालत में मिलीं देखकर पुलिस भी हैरान

मेरठ में नेशनल हाईवे-58 पर एक होटल में पुलिस के छापे से हड़कंप मच गया। इस दौरान होटल के रजिस्टर की जांच की गई तो वह अधूरा मिला। इस दौरान होटल मैनेजर और कुछ युवक-युवतियों को पुलिस थाने ले आई। बाद में युवतियों को चेतावनी देकर और युवकों का शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया गया।
टीपीनगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे स्थित होटल में गैरकानूनी तरीके से युवक-युवतियां एकत्र हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और होटल पर छापा मा रा। पुलिस को देख वहां मौजूद युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया। स्कूल ड्रेस में मौजूद कुछ युवतियां मेजों के नीचे छिप गईं। होटल के रजिस्टर की जांच की गई तो वह भी अधूरा पाया गया। इसके बाद पुलिस होटल मैनेजर सहित करीब दर्जनभर युवक -युवतियों को थाने ले आई।
कई घंटे की उठापटक के बाद पुलिस ने युवतियों के नाम और पते दर्ज किये और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। बाद में मैनेजर और युवकों का भी पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। वहीं इंस्पेक्टर टीपीनगर डालचंद ने बताया कि होटल में हं गामे व मा रपीट की सूचना पर पुलिस ने छापा मा रा था। मौके से सात युवक व तीन युवतियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। युवकों का शांतिभंग में चालान किया गया है।
पुलिस ने सुबह होटल पर छापा मा रा और तीन युवतियों सहित 11 लोगों को हि रासत में ले लिया। यहां से पुलिस सभी को थाने न लाकर मंडी चौकी ले गई। इसी बीच मीडिया को इसकी भनक लग गई। बताया जाता है कि मीडिया को भनक लगते ही पुलिस ने युवतियों को मौके से ही छो ड़ दिया और युवकों को थाने ले आई। कई घंटे की उठा पटक के बीच युवकों का भी शांतिभंग में चालान कर दिया। आखिर क्या वजह थी कि पुलिस युवक-युवतियों को थाने न लाकर मंडी चौकी पर ले गई। होटल के करीब मलियाना चौकी भी थी। वहां लेकर भी आया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस की यह कार्रवाई पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।