भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं. क्रिकेट फ़ैन्स खिलाड़ी की हर बात जानना चाहते हैं. वो क्या खाते हैं, कहां रहते हैं यहां तक कि वो कौन-सी फ़िल्में देखना पसंद करते हैं. लेकिन एक सवाल जो सबसे ज़्यादा ज़हन में उठता है, वो ये कि टेस्ट मैच के दौरान ये खिलाड़ी ब्रेक में क्या खाते हैं. 90 ओवर के एक दिन में दो ब्रेक होते हैं. पहला लंच और दूसरा टी ब्रेक. इन दोनों ब्रेक्स में क्रिकेटर क्या खाते हैं, जिनसे इनका पेट भी भर जाए और ये मैच खेलने के लिए फ़िट भी रहें.
खिलाड़ियों की डाइट पर ख़ासा ध्यान रखा जाता है.
दिन का खेल शुरू होने से पहले सबसे ज़रूरी होता है ब्रेकफ़ास्ट. इस पर खिलाड़ी सबसे ज़्यादा ध्यान रखते हैं. सैंडविच, दूध, फल, सलाद जैसी चिज़ों को ब्रेकफ़ास्ट में परोसा जाता है. खिलाड़ियों को इस बात का ध्यान खुद रखना पड़ता है कि वो पेट भर कर इस नाश्ते को न करें.
Source: Lockerdome
Source: HindustanTimes
Source: PakPassion
Source: Blogspot