बॉलीवुड बाहर से जितनी खुशाल और रंगीन लगती हैं उसके पीछे की सच्चाई कहीं ज़्यादा घिनौनी हैं. ऐसा एक दिन भी नहीं जाता जब बॉलीवुड में कोई बवाल नहीं हो, कास्टिंग काउच से लेकर कलाकारों के अफेयर के चर्चे इतने ज़ोरो पर रहते हैं जिसका अन्दाज़ा लगा पाना काफी मुश्किल होता हैं. कई कलाकार ऐसे भी हैं जिनके अफेयर हर उम्र के लोग के साथ रहे हैं. यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि रिया सेन हैं जो काफी खूसबूरत मानी जाती हैं लेकिन अब बॉलीवुड में इनके लिए कोई काम नहीं हैं. चलिए जानते हैं इनके अफेयर किनसे रहे हैं :
रिया सेन- युवराज सिंह : क्रिकटर युवराज सिंह का नाम एक समय दीपिका पादुकोण से जुड़ा थे, फिर प्रीती ज़िंटा के साथ भी मीडिया में उनका नाम कई बार उछला. लेकिन २ महीने के लिए उनका अफेयर रिया सेन के साथ भी रहा था और अंततः युवराज ने हेज़ेल कीच से शादी कर ली.
रिया सेन – अश्मित पटेल : महज एक फिल्म को हिट कराने के लिए इन दोनों का M MS इतना वायरल हुआ था की बॉलीवुड शर्मसार हो गया था. दोनों को अंतरंग पलों के सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन ज़्यादा फायदा नहीं उठा सके.
रिया सेन – एस. श्रीसंत : रिया का नाम टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत से भी जुड़ा था लेकिन रिया ने हमेशा इस बात का खंडन किया. अक्सर ये दोनों एक साथ कई बार देखे गए थे. श्रीसंत मैच फिक्सिंग मामले में अपना करियर बर्बाद कर चुके हैं.
रिया सेन – जॉन अब्राहम : बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जानेवाले जॉन अब्राहम का रिश्ता भी कुछ समाय तक के लिए रिया सेन के साथ था लेकिन इनकी जोड़ी ज़्यादा दिन टिक नहीं सकी वरना आज ये पति-पत्नी होते.
रिया सेन – सलमान रुश्दी : जाने माने लेखक और बूकर पुरष्कार से नवाजे गए सलमान रुश्दी ४ शादी कर चुके हैं लेकिन किसी के साथ उनका रिश्ता नहीं टिक सका. यहाँ तक की रिया सेन के साथ उनक रिश्ता काफी लम्बे समय तक रहा था.
रिया सेन – राहुल वैद्य : रियलिटी शो इंडियन आइडल से सुर्खियों में आये राहुल वैद्य का रिश्ता भी रिया सेन के साथ काफी अच्छा रहा था. लेकिन दोनों ने इस बात को स्वीकार नहीं किया. हालाँकि इन्हे कई मौकों पर एक साथ देखा गया था.