Connect with us

बॉलीवुड

हाई स्लिट गाउन में जाह्नवी का हॉट अवतार, कातिलाना अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

Published

on

इंडस्ट्री में अगर को स्टार किड है जो अपने फैशन की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं तो वह जान्हवी कपूर। पिछले साल ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। वह अपने लुक्स और फिटनेस के लिए जानी जाती है।

PunjabKesari,Janhvi Kapoor images,Janhvi Kapoor photo, Janhvi Kapoor picture

रेड कार्पेट इवेंट हो या सिर्फ रेगुलर जिम डे, जान्हवी ने अपने ट्रेंडी स्टाइल से महफिल लूट ही लेती है। कई युवा लड़कियां उन्हें स्टाइल आइकन के रूप में देखती हैं और जान्हवी उन्हें कभी निराश नहीं करती हैं। हाल ही में धड़क स्टार ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari,Janhvi Kapoor images,Janhvi Kapoor photo, Janhvi Kapoor picture

इन तस्वीरों में वह ऑफ शोल्डर पर्पल हाई स्लिट गाउन में बेहद हाॅट दिख रही हैं। इसके साथ सटबल मेकअप, मैसी हेयरस्टाइल, न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को चार चांद लगा रही है।

PunjabKesari,Janhvi Kapoor images,Janhvi Kapoor photo, Janhvi Kapoor picture

ज्वैलिरी की बात करें तो जाह्नवी ने नेकलेस और ब्रैस्लेट के साथ लुक को कंप्लीट किया है। जाह्नवी कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। जाह्ववी की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। वे उनकी तस्वीरों पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं।

PunjabKesari,Janhvi Kapoor images,Janhvi Kapoor photo, Janhvi Kapoor picture

काम की बात करें तो जाह्नवी ने हाल ही में फिल्म ‘कारगिल गर्ल’ की शूटिंग खत्म की है। शरण शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

PunjabKesari,Janhvi Kapoor images,Janhvi Kapoor photo, Janhvi Kapoor picture

फिल्म में जाह्नवी, पंकज के अलावा अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा जाह्नवी राजकुमार राव के साथ ‘रूही अफ्जा’, कार्तिक आर्यन संग ‘दोस्ताना 2’ और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में दिखेंगी।

PunjabKesari,Janhvi Kapoor images,Janhvi Kapoor photo, Janhvi Kapoor picture

 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *