Hindi Magzian
Friday, January 22, 2021
  • बॉलीवुड
  • लाइफ स्टाइल
  • मनोरंजन
  • फोटो
  • अच्छी खबर
  • ऑटोमोबाइल
  • विशेष
  • क्रिकेट
  • टैकनोलजी
  • बिज़नेस
  • भोजन
  • सेहत
  • English Portal
  • More
    • यूटिलिटी
    • फैशन
    • समाचार
    • दुनिया
    • प्रदेश
    • देश
    • धार्मिक
    • आपकी समस्याएं
    • सफ़र
    • रिश्ते
No Result
View All Result
Hindi Magzian
ADVERTISEMENT

0 नंबर मिले तो इंसाफ के लिए लड़ी छात्रा…बाद में जब जांच हुई तो मिले 99 नंबर

April 29, 2019
Advertisement

तेलंगाना बोर्ड ने पिछले दिनों 12वीं का रिजल्‍ट घोषित किया है. उसके बाद से ही वहां कॉपियों के मूल्‍यांकन में खामियों की कई शिकायतें सामने आ रही हैं. इसी सिलसिले में एक टीचर ने एक स्‍टूडेंट को 99 नंबर देने के बजाय ‘0’ नंबर देकर फेल कर दिया. जांच में टीचर की खामी पाए जाने के बाद उस पर जुर्माना लगाया गया और उसे नौकरी से निकाल दिया गया.

ADVERTISEMENT

कॉपियों के मूल्‍यांकन में अभिभावकों और छात्रों की ढेरों शिकायतें सामने आने के बाद तेलंगाना सरकार ने तीन सदस्‍यीय कमेटी का गठन किया. रिपोर्ट आने के एक दिन बाद इंटरमीडियट एजुकेशन बोर्ड (BIE) ने उन टीचरों के खिलाफ एक्‍शन लेना शुरू कर दिया है जिन्‍होंने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती.

Advertisement

इस कड़ी में BIE ने घोषणा करते हुए कहा कि एक प्राइवेट स्‍कूल में टीचर उमा देवी को कॉपी के गलत मूल्‍यांकन के कारण पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. दरअसल टीचर उमा देवी ने तेलुगु पेपर की जब 12वीं की कॉपी जांची तो उन्‍होंने छात्रा नव्‍या को 99 नंबर देने के बजाय 0 नंबर दे दिए. मामला सामने के बाद उमा देवी को उनके स्‍कूल के प्रबंधन ने बर्खास्‍त कर दिया है.

Related posts

Suhag Raat पर क्यों पिया जाता है दूध? नहीं-नहीं, जो आप सोच रहे हैं वो नहीं बल्कि ये रहा असली कारण

Suhag Raat पर क्यों पिया जाता है दूध? नहीं-नहीं, जो आप सोच रहे हैं वो नहीं बल्कि ये रहा असली कारण

January 21, 2021
PM मोदी और मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा कोरोना का टीका, दूसरे फेज के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला

PM मोदी और मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा कोरोना का टीका, दूसरे फेज के वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला

January 21, 2021
द कपिल शर्मा शो की चिंकी और मिंकी की ग्लैरमस तस्वीरें वायरल, देखें जुड़वा बहनों का सिजलिंग अवतार

द कपिल शर्मा शो की चिंकी और मिंकी की ग्लैरमस तस्वीरें वायरल, देखें जुड़वा बहनों का सिजलिंग अवतार

January 20, 2021
ADVERTISEMENT

Advertisement

इंटरमीडिएट परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतें

ADVERTISEMENT

तेलंगाना की परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले बड़े पैमाने पर सामने आने के बाद तेलंगाना भाजपा प्रमुख के. लक्ष्मण ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा में कथित गड़बड़ी की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन करने जा रहे हैं. इस सिलसिले में पार्टी ने रविवार को कहा, ‘‘भाजपा को लगता है कि पूरी प्रक्रिया में सुधार किए जाने की जरुरत है. अभी तक 23 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है.’’

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘भाजपा इसका तार्किक निष्कर्ष चाहती है और इसलिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण यहां पार्टी कार्यालय में सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे. हमारी मांग है कि इसकी जिम्मेदारी तय करने के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराई जाए.’’

माध्यमिक परीक्षा के नतीजों पर हंगामे के बाद तेलंगाना सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञों की समिति पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह दोषियों को बचाने की कोशिश है. परीक्षा में फेल होने या खराब अंक लाने के कारण 20 से अधिक छात्रों के कथित तौर पर आत्महत्या करने का दावा करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाले एक विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मामले की न्यायिक जांच का आदेश देने की मांग की.

Advertisement

नतीजों की घोषणा में कथित गड़बड़ी के बाद समिति नियुक्त की गई. नतीजों की घोषणा के बाद छात्रों, अभिभावकों, छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने व्यापक आलोचना की. परीक्षाएं इस साल फरवरी और मार्च में हुई थीं और नतीजे 18 अप्रैल को घोषित किए गए. टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव को नतीजों की घोषणा में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए तेलंगाना कांग्रेस, तेदेपा, टीजेएस और भाकपा ने शनिवार को एलान किया कि वे बोर्ड के ‘‘कुप्रबंधन’’ के विरोध में 29 अप्रैल को टीएसबीआईई कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे.

टि्वटर पर सवालों का जवाब देते हुए रामा राव ने कहा, ‘‘हमारे राज्य के हर व्यक्ति की तरह मैं भी दुखी हूं. जो भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. अब सरकार द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जो भी जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी पिता हूं और मैं उन लोगों का दर्द महसूस कर सकता हूं जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है.’’ पत्रकारों से यहां बातचीत में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तेलंगाना प्रभारी आर सी खुंटिया ने कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को होने वाले ‘चलो इंटरमीडिएट बोर्ड’ प्रदर्शन का समर्थन करती है. शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच, विपक्षी पार्टी के नेताओं ने शहर में कुछ छात्रों के परिवार के सदस्यों से रविवार को मुलाकात की.

Advertisement
ADVERTISEMENT
Hindi Magzian

Magmedia Enterprise LLP © 2020 All Rights reserved

Magmedia Enterprise LLP

  • Terms of Service
  • Privacy Policy

Follow Us

No Result
View All Result
  • Politics
  • News
  • Business
  • Culture
  • National
  • Sports
  • Lifestyle
  • Travel
  • Opinion

Magmedia Enterprise LLP © 2020 All Rights reserved