दोस्तों फिल्म जगत में कई खुबसूरत अभिनेत्रिया है जिन्होंने अपने अभिनय और खुबसूरत से लोगो को अपना दीवाना बना लिया और आज वे फिल्म जगत में राज़ कर रही है लेकिन आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में आपको बताएंगे, जो सिर्फ अभी 31 साल की है लेकिन आज वे पुरे देश में फैमस हो चुकी है तो आइए आज हम उस एक्ट्रेस के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
यहाँ जिस अभिनेत्री की बात हो रही है उनका नाम ‘समांथा रूथ प्रभु’ है। समांथा रूथ प्रभु का जन्म 28 अप्रैल 1987 में हुआ था। और इन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। और वैसे तो यह पहले 2007 में रवि वर्मन की फिल्म ‘मॉस्कोइन कवेरी’ को साइन की थीं, लेकिन सबसे पहले इनकी फिल्म गौतम मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ये माया चेसाव’ रिलीज हुई थी, जोकि 2010 में रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और ‘समांथा रूथ प्रभु को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार-दक्षिण से सम्मानित किया गया था।
सामंथा साउथ फिल्म जगत की बहुत ही चर्चित अभिनेत्री है इन्होने कई हिट फिल्मे दे हैं। और आज यह भारत की बेहद मशहूर अभिनेत्री मानी जाती हैं। और इतना ही नहीं यह भारत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। और इन्होंने 2017 में साउथ के यंग सुपरस्टार नागा चैतन्य से शादी की हैं। बता दें कि यह एक साल में 3 से 4 फिल्में करती हैं। और यह एक फिल्म में अभिनय करने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं। और अब तक यह कुल 40 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। और यही कारण है कि आज इनकी कुल संपत्ति 356 करोड रुपए है।
31 साल की अभिनेत्री समैन्था रुथ प्रभु भी लग्जरी लाइफ जीती हैं। हम यह बात यूं ही नहीं कह रहे हैं, जी हां बता दें कि समांथा रूथ प्रभु के पास 1 लाख रुपए का मेकअप सेट है। और इनके पास ‘Jaguar XF’ (62 लाख रुपए), ‘Audi Q7’ (70 लाख रुपए) और ‘Porsche’ (1.15 करोड़ रुपए) जैसी 3 लग्ज़री कारें हैं। और इतना ही नहीं इनके पास हैदराबाद में एक घर है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है।