बॉलीवुड
10 साल पहले ऐसी दिखती थीं बॉलीवुड की ये 5 खूबसूरत हसीनाएं, देखकर नहीं पहचान पाएंगे

बीते साल सोशल मीडिया पर ‘Kiki चैलेंज’ नाम से एक चैलेंज वायरल हुआ था। यह चैलेंज पूरी दुनिया पर छा गया था। इस चैलेंज के लिए कम स्पीड में कार से उतरकर उसके गेट के सामने ‘In My Feelings’ गाने पर चलते-चलते डांस करना होता था। 2019 की शुरुआत में भी सोशल मीडिया पर एक और चैलेंज ने अपनी दस्तक दे दी है और इस चैलेंज का नाम है #10yearchallenge
1. श्रुति हासन
श्रुति हासन ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘दस साल, मैं हमेशा पुराने वक्त को याद करती हूं इस सफर की अगली यादें नहीं याद करना चाहती।’
2. डायना पेंटी
डायना पेंटी ने अपनी नई और 10 साल पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं, जैसे ब्लैक एंट वहाइट फिल्टर।’
3. सोनम
सोनम ने अपनी इस पोस्ट पर लिखा, ‘दिल्ली’ 6 से लेकर ‘एक लड़की को देखा ऐसा लगा’, क्या आपको लगता है कि मुझमें मेरे डैड के जीन्स हैं।’
4. बिपाशा
बिपाशा ने लिखा ‘मेरा पास कोई शिकायत नहीं है, पिछले 10 सालों में मैंने लाइफ को इंज्वाय किया है।’
5.दिया मिर्जा
दिया मिर्जा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तो ये है मेरा #10yearchallenge’