फोटो
कहां से आते हैं ऐसे 13 लोग, इनको दिमाग़ लगाना था पर इन्होंने ज़्यादा दिमाग़ लगा दिया, फिर जो हुआ

दुनिया में विचित्र-विचित्र प्रकार के प्राणी पाये जाते हैं. इनमें से कुछ लोग काम करने से पहले अपने दिमाग़ का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ एक्स्ट्रा दिमाग़ लगा देते हैं. हांलाकि, वो जो एक्स्ट्रा वाला मामला है न कभी-कभी इतना ज़्यादा हो जाता है कि तस्वीरें देख कर बस यही पूछने का मन करता है कि ‘कहां से आते हैं ऐसे लोग.’
उदाहरण के तौर पर इन्हें ही देख लो:
1. भगवान कसम अगर मेरे पापा ने ऐसा किया होता, तो मम्मी बवाल ही कर देती.
2. जाने कहां की जल्दी है इन्हें?
3. किस दुनिया से आये हो भाई?
4. ये जुगाड़ के बाप हैं.
5. इस कार वाले को दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है.
6. वाह जी… वाह…
7. जहां जाओगे पीछे-पीछे पाओगे.
8. श्श्श्…. धीरे से निकलना है.
9. सभी भाईयों में एकता है.
10. शक्तिशाली लोगों की बात ही कुछ और है.
11. बहुत मेहनती आदमी है.
12. हां जी कैप्टन से कुछ कहना है?
13. घोड़े की सवारी कर लो जी.
तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाहोगे क्या?