अक्सर हम अपनी पुराणी तस्वीरें देखकर रोमांचित हो उठते है. पुराने तस्वीरें जब भी हम देखते है तो हमे खुद में बेहद अश्चार्यजनक बदलाव नजर आता है. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस की बेहद कम उम्र की तस्वीरें दिखाने जा रहे है. तो आइये देखते है आज अपनी खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले एक्ट्रेस आखिर 16 की उम्र में कैसी दिखती थी.
1 . श्रीदेवी
श्रीदेवी का इसी साल देहांत हो चूका है. आपको बता दें श्रीदेवी ने बचपन में ही फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। 16 साल की उम्र में श्रीदेवी काफी जवान और बोल्ड नजर आती थी।
2 . रेखा
मात्र 14 साल की उम्र में रेखा ने फिल्मो में कदम रखा था. रेखा आज भी बेहद खूबसूरत और जवान नजर आती है. ये बेहद कम उम्र से ही बेहद खूबसूरत नजर आती है और इनकी खूबसूरती आज भी बरक़रार है.
3 . तब्बू
तब्बू अब पुरे 46 साल की हो गई हैं। लेकिन, आज तक वह फिल्मो में अभिनय के काम से जुडी हुई हैं। बता दे की, वह भी स्कूल जाते समय किसी बोल्ड अभिनेत्री से काम नहीं लगती थी।
4 . दिव्या भारती
दिव्या भारती ने मात्र 16 साल की उम्र में फिल्मो में कदम रखा था. इन्होने मात्र 2 साल के कैरियर में ही कई जबरदस्त हिट फिल्मे दी थी. लेकिन मात्र 19 साल की उम्र में इनकी रहस्यमयी हालत में मौत हो गई थी.
5 . माधुरी दीक्षित
90 के दशक की फिल्मो में धक् धक् गर्लके नाम से मशहूर हुई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कई फिल्मो में बेहतरीन अदाकारी निभाई हैं। बता दे की, वह 16 के साल में काफी बोल्ड नजर आती थी। माधुरी की मुस्कान के आज भी करोड़ों दिवाने है. कहते है माधुरी की मुस्कान को देखकर इन्हें एक डायरेक्टर ने इन्हें पहली फिल्म ऑफर की थी.