श्वेता तिवारी ने करवाया हेयरकट, पहले से भी ज्यादा खूबसूरत आईं नजर, 38 साल की एक्ट्रेस है 2 बच्चों की मां, पिछली 3 साल से है टीवी की दुनिया से गायब
एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर फेमस हुई श्वेता पिछले 3 साल से टीवी की दुनिया से गायब है। वे आखिरी बार 2016 में टीवी शो ‘बेगुसराय’ में नजर आईं थी। टीवी की दुनिया से दूर रहने के बाद भी श्वेता एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वे अपने ट्रांसफॉर्मेंश की वजह से चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में श्वेता ने स्टाइलिश हेयरकट करवाया है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे गार्डन में खड़ी है और उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी है। ओवरऑल श्वेता के लुक की बात करें तो वे न्यू हेटरकट के साथ बहेद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
38 साल की श्वेता का जन्म प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। श्वेता प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी। शादी के बाद श्वेता पति की हिंसा का शिकार हुईं।
शुरुआती दिनों में श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चली। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में ‘कहीं किसी रोज’ से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए। जैसे-जैसे श्वेता का फेम बढ़ा और वो एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में आईं तो उन्होंने खुलकर राजा पर डोमेस्टिक वॉयलेंस के आरोप लगाए। आखिरकार 9 साल बाद राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।
श्वेता ने पति पर लगाए थे बेटी को जान से मारने के आरोप
श्वेता ने राजा पर आरोप लगाए थे कि वो बेटी पलक को जान से मारना चाहते हैं। वो ना सिर्फ उनके साथ मारपीट करते थे बल्कि पलक पर भी हाथ उठाते थे। राजा ने मीडिया में इन खबरों को खारिज किया था उनका कहना था कि वो बेटी से प्यार करते हैं और उसकी कस्टडी चाहते हैं। श्वेता, राजा की इस मांग के सख्त खिलाफ थीं। उनका कहना था कि राजा सिर्फ न्यूज में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। जबकि असलियत कुछ और है।
तलाक के एक साल बाद श्वेता ने की दूसरी शादी
श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी। इस बारे में श्वेता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, “जब अभिनव मेरे घर आते थे, तो अक्सर हमारा झगड़ा हो जाता था। लेकिन हर बार मेरे घर वाले अभिनव का ही साथ देते थे। वो इतने अच्छे थे कि मेरा भाई, मां, बेटी सब उनसे प्यार करने लगे। यही वजह थी कि राजा के अलगाव के बाद मैं भी अभिनव को पसंद करने लगी थी। एक बार मुझे घर जाना था, मैंने अभिनव को कॉल किया। वो आए और हम साथ में निकले। कार में घूमते-घूमते 2 घंटे हो गए, जब मैंने उनसे पूछा कि हम कहां जा रहे हैं, तब उन्होंने कन्फेस किया कि वो मुझसे प्यार करते हैं और उन्होंने मुझे कार में है प्रपोज कर दिया।”
दूसरे पति से श्वेता को एक बेटा
अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश (27 नवंबर 2016) है। जो कि दोनों की पहली संतान है। वैसे श्वेता ने ‘नागिन’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘परवरिश, ‘बालवीर’ और ‘बेगूसराय’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं।