ह्यूमर
20 मज़ेदार साइन बोर्ड को देखकर आप भी यही कहोगे “कितने तेजस्वी लोग हैं भारत में”

दोस्तों अगर हम किस शहर से दूसरे शहर को जाते है तो रस्ते में कई ऐसे दृश्य सामने आते है जिनको देखने के बाद हमें हंसी आ जाती है.क्यों की उस दृश्य में कुछ हास्य उत्पत्ति की बात होती है,जैसे किसी साइन बोर्ड का गलत जगह होना जहाँ पर उसे होना चाहिए वहां पर न होना बल्कि किसी ऐसी जगह पर होना जहाँ पर उसे नहीं होना चाहिए.किसी ऐसे कार्य का साइन बोर्ड जिसमे कुछ ऐसा लिखा हो की पढ़ने के बाद अचंभे के साथ साथ हंसी भी आ जाये,कुछ बोर्ड ऐसे होते है जो सिर्फ हसी का पात्र बनने के लायक ही होते है,
माना की कॉन्फिडेंस होना चाहिए मगर ऐसा कॉन्फिडेंस क्या काम का जो किसी को भी सोचने से ज्यादा हंसी का माहौल बनाये,दोस्तों कभी कभी राज्य सरकारों द्वारा कुछ ऐसे साइन बोर्ड बनाये जाते है जिसे पढ़ कर हसी तो आती है मगर इसमें सामाजिक सन्देश छुपा होता है,जो की हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है,
कई बार ऐसे साइन बोर्ड समाज में फैली कु रूतियों और बुरा इयों को मिटाती है,जो सन्देश ग्राम पंचायत न दे सके तब कुछ ऐसे संदेशो को हर गांव में मुख्या मार्ग पर लगाया जाता है ताकि हर को उसे देख कर उसे ग्रहण करे,पढ़ कर जीवन में उतारे,जैसे परिवार नियोजन के फायदे और इसे इस्तेमाल करने वाले मुख्य बिंदु को दर्शाया जाता है,परिवार में बच्चो के जन्म में होने वाली सावधानिया,बच्चो के बिच गैप कैसे रख सकते है
कभी कभी हम सड़क पर चल रहे ट्रक और बस कके पीछे ऐसे शब्द और लाइन देखते है जिसे देखकर हम मुस्कुरा ही देते है,क्यों की ये ट्रक और बस वाले ऐसी लाइन का इस्तेमाल करते है
जो उनके पीछे आने वाली हर गाड़ी वाले को हसी के साथ एक सन्देश देती है..जैसे धीरे चलोगे तो फिर मिलेंगे,तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेंगे…..आइये हम आप को कुछ ऐसे ही तस्वीरों को दिखाते है जो आप को मुस्कुराने पर मजबूर कर देगी
वॉर्निंग
ये पार्क कहाँ है ? बताने वाले को इनाम 😛
सीधे बोलो न उधार देना ही नहीं है
इट हैप्पंस इन ओनली इंडिया
गुलाबो सी खुशबू
न भाई हम नहीं आएंगे पढ़ने
कुछ समझे क्या
अरे किसी से नहीं होगा भाई
किसका है ये तुमको इंतजार
इंग्लिश का कचरा
हँसे या समझे
ये पक्का गलती से हुआ है वरना
आबादी बढ़ने का नतीजा
समझदार के लिए इशारा काफी
मान्यता प्राप्त
क्या लिखते हो भाई मतलब राधे राधे दस कदम आगे
खरी खरी
तालिया
जनहित में जारी
तो दोस्तों ये थे आज के हंसी के पात्र वाले साइन बोर्ड,अगर आप को लगता है की आप ने इन्ही में से किसी एक को भी आप ने देखा है तो हमें जरूर बातये,और ये जरूर बताये की आप ने ये कब और कहाँ देखा