बॉलीवुड
21 साल बाद ऐसी दिखती हैं ‘मोहब्बतें’ फेम प्रीति झंगियानी, देखें चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन

21 साल बाद ऐसी दिखती हैं ‘मोहब्बतें’ फेम प्रीति झंगियानी, देखें चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन
01 / 10
प्रीति झंगियानी ने साल 2002 में आईं फिल्म मोहब्बतें से करियर की शुरुआत की थी।
02 / 10
फिल्म में प्रीती का सिंपल लुक दर्शकों को काफी पसंद आया था।
03 / 10
फिल्म में प्रीती सफेद सूट और शिफॉन के दुपट्टे में एक सिंपल लड़की के किरदार में नजर आई थीं।
04 / 10
‘मोहब्बतें’ की सफलता के बाद प्रीति झंगियानी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहीं थीं।
05 / 10
लेकिन प्रीति को बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली, इसके बाद प्रीती धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा से गायब हो गईं।
06 / 10
प्रीति झंगियानी 41 साल की हैं और उनका जन्म 18 अगस्त 1980 को मुंबई में हुआ था।
07 / 10
सोशल मीडिया पर प्रीति झंगियानी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फिटनेस को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।
08 / 10
दर्शकों को फिल्म ‘मोहब्बतें’ में प्रीति और जिमी शेरगिल की जोड़ी काफी पसदं आई थी।
09 / 10
प्रीती ने बॉलीवुड में इसके बाद कई फ़िल्में की जैसे मोहब्बतें के बाद प्रीति ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘चांद के पार चलो’ और ‘वाह तेरा क्या कहना’ मगर उनको इनसे कुछ खास सफलता नही मिली।
10 / 10
सोशल मीडिया पर फैंस प्रीती की फिटनेस के दीवाने हैं और उनके फोटोज और वीडियो काफी पसदं करते हैं।