देश
24 साल की लड़की से पिता-भाई रोज बनाते थे संबंध, एक दिन टूट गया सब्र का बांध और फिर…

Dehradunके प्रेमनगर थानाक्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को अपनों की ही दरिंदगी का सामना हर रोज करना पड़ता था।
लेकिन एक दिन इस युवती का सब्र का बांध टूट गया और लड़की अपनी complaint लेकर थाने पहुंच गई। थाने पहुंच कर इस युवती ने पुलिस को जो बताया उसे जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए।
Ladki ने बताया कि उसके भाई और सौतेले पिता उसके साथ लगातार दु ष्कर्म करते आ रहे थे। Ladki ने बताया कि जब वह 3 साल की थी तब उसके पिता की मौत हो गई उस समय उसके भाई की age 7 साल थी।
इसके बाद उसकी मां ने दूसरी shaadi कर ली। युवती ने महिला SI को बताया कि 10 साल की उम्र में उसका सौतेला पिता उसपर गंदी नजर रखने लगा और बाद में उसने कई बार जबरन उसके साथ s3x बनाए।
लड़की की complaint के बाद हरकत में आई police ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।