मनोरंजन
3०० से ज़्यादा विज्ञापन, सलमान और अक्षय से रोमांस लेकिन आज नहीं मिल रहा काम !
बॉलीवुड में काम मिलना और उस सफलता को लगातार बरक़रार रखना है हर बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए आसान नहीं होता हैं | एक-दो सफलता के बाद बॉलीवुड में ऐसे कई दौर आये जब बड़ी से अब्दी और खूबसूरत अभिनेत्रियां परदे से गायब हो गयी और उन्हें काम मिलना बंद हो गया | हालाँकि हम जिस अभिनेत्री की बात करने जा रहे हैं उन्होंने इंडसट्री में बहुत काम किया हैं लेकिन इस वक्त उनके पास कोई काम नहीं हैं !

आरती छाबड़िया, जन्म २१ नवंबर, १९८२ को हुआ था | हिंदी, तेलुगु, कन्नडा और पंजाबी भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुकी आरती ने अपने करियर की शुरुवात महज ३ साल की उम्र में टीवी विज्ञापन की थीं | और अब तक उन्होंने ३०० से भी ज़ायदा टीवी विज्ञापन में काम कर लिया हैं जो उनकी कामयाबी की दास्तान बयान करता हैं |

सुखविंदर सिंह के एल्बम “नशा ही नशा हैं “ हैरी आनंद की “चाहत”, अवधूत गुप्ते की “मेरी मधुबाला” और अदनान समी की “रूठे हुए हो क्यों” जैसे वीडियो एल्बम से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा |

बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म “तुमसे अच्छा कौन हैं” से साल २००२ में की थीं | उसके बाद “लज्जा”, “आवारा पागल दीवानापन”, “राजा भैया”, “शादी नो.१”, “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों”, “पार्टनर”, “हे बेबी”, “डैडी कूल”, “मिलेंगे मिलेंगे ” और “दस तोला” जैसी फिल्मों में काम किया | “दस तोला” उनकी आखरी फिल्म थीं जो साल २०१३ में आयी थीं जिसके बाद उन्हें कोई काम नहीं मिला |

आरती छबड़ीयां साल २०११ में टीवी शो “खतरों के खिलाडी” की विजेता रह चुकी हैं | हालाँकि अप्रैल २०१७ में उन्होंने एक शार्ट फिल्म में काम किया था “मुंबई वाराणसी एक्सप्रेस” जो यूट्यूब चैनल रॉयल स्टैग शार्ट फिल्म्स चैनल पर अपलोड हैं जिसे कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं |


