दोस्तों बॉलीवुड के दबंग खान अभिनेता सलमान खान फिल्म जगत के पोपुलर अभिनेताओ में से एक है। सलमान खान न वेसे तो कई हिट फिल्मे की है लेकिन उनकी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’साल 1999 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।जब भी यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग इसे बड़े प्यार से देखते हैं। आज भी इस फिल्म के लिए लोगों का प्यार कम नहीं हुआ है। बेशक आप भी इस फिल्म को कई बार देख चुके होंगे।
सलमान के अलावा इस फिल्म में कई और कलाकार भी हैं, जिसमें सैफ अली खान और मोहनीश बहल जैसे कलाकार भी शामिल हैं। बता दें इस फिल्म मे सलमान खान की बहन संगीता के किरदार को अभिनेत्री नीलम कोठारी ने बखूबी अदा किया था। इनका अभिनय लोगो को बहुत पंसद आया था।दर्जनों हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी नीलम कोठारी अब एक ज्वेलेरी डिज़ाइनर बन चुकी हैं। और फिलहाल फिल्मो में दूर है। नीलम कोठारी की पर्सनल लाइफ की ओर। नीलम की पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। अब तक नीलम कुल 2 शादियां कर चुकी हैं।
नीलम कोठारी ने पहली शादी 33 की उम्र में साल 2002 में ऋषि सेठिया से की थी। ऋषि सेठिया के साथ शादी के कुछ साल बाद ही नीलम के झगड़े शुरू हो गए इसीलिए उन्होंने कानूनी रूप से साल 2005 में तलाक ले लिया। पहले तलाक के बाद नीलम की जिंदगी में टीवी एक्टर समीर सोनी आए।
समीर सोनी से अभिनेत्री ने साल 2011 में 42 की उम्र में विवाह किया था। हैं, लेकिन नीलम कोठारी अभी तक गर्भवती होकर मां नहीं बनी हैं। 49 साल की हो चुकी नीलम कोठारी ने मां बनने के लिए एक बेटी को गोद लिया था। नीलम कोठारी की गोद ली हुई बेटी का नाम अहाना सोनी है।