बॉलीवुड
44 की उम्र, 4 बच्चों की माँ, फिर भी बेहद हॉट और जवां दिखती है ये एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती के आगे उम्र मात्र एक नंबर है. इन्हें देखकर लगता है इनकी उम्र मानो थम सी गई है. अपनी फिटनेस पर जबरदस्त ध्यान देने वाली ये एक्ट्रेस 40 की उम्र पार करने के बाद भी बेहद हॉट दिखाई देती है. आज हम आपको बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे है जो 44 वर्ष और चार बच्चों की माँ होने के बावजूद आज भी बिलकुल जवान और हॉट दिखाई देती है.
आज हम बात कर रहे है रवीना टंडन की. 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. रवीना 26 अक्टूबर को अपना 44वां बर्थ डे मनाया है. रवीना का नाम उनके पिता रवि और मां वीना को मिलाकर रवीना रखा गया है.
साल 1991 में रवीना ने बॉलीवुड में फिल्म पत्थर के फूल नाम की फिल्म से एंट्री करी थी। रवीना इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट नजर आई थी। कैरियर के शुरूआती दिनों में उनकी फिल्में तो कुछ ज्यादा खास चल नहीं पायी लेकिन अपनी खूबसूरती और ग्लेमरस अवतार के डांस के जरिए रवीना ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
रवीना ने दामिनी नाम की एक ऑफ बीट फिल्म भी की जिसे नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। रवीना शादी के पहले ही दो बेटियों को गोद ले लिया। इनमे से एक बेटी की तो वो शादी भी करवा चुकी हैं. रवीना की लव लाइफ काफी उतर चढाव भरी रही. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ उनका नाम जुडा. लेकिन हाल ही में रवीना ने खुलासा किया है की उनका क्रश तो कोई और ही था. उनकी पसंद हमेशा से एक्टर ऋषि कपूर रहे.
एक्टर अजय देवगन के लिए सुसाइड कर चुकी रवीना का नाम बाद में अक्षय कुमार के साथ जुड़ा. खबरें यहां तक आईं कि दोनों की सगाई हो चुकी थी, लेकिन बाद में शादी नहीं हुई. बाद में रवीना ने अनिल थडानी से शादी रचा ली। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए। इस तरह रवीना चार बच्चों की माँ भी हैं।