टैकनोलजी
5000mah बैटरी के साथ Vivo Y50 लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत


नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y50 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ पेश किया है। Vivo Y50 को एक ही रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है और फोन की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,950 रुपये ) रखी गयी है। ग्राहक फोन को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। इसकी सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है
Vivo Y50 की स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज है, जिसे जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
बिना नंबर सेव किए WhatsApp से भेज सकते हैं किसी को भी मैसेज
Vivo Y50 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है। पावर के लिए 5000mah की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।