टैकनोलजी
5G कनेक्टिविटी के साथ Oppo A92s लॉन्च, शुरुआती कीमत 23,780 रुपये, जानें फीचर्स


नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ए92एस (Oppo A92s) को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 2,199 चीनी युआन (करीब 23,780 रुपये) और 2,499 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) रखी गयी है। ग्राहक स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। फिलहाल सेल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
Oppo A92s की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसमें स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन 5जी को सपोर्ट करता है और इसमें इंनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
‘kisan Rath Mobile App’ घर बैठे मंडी तक पहुंचेगा अनाज, जानें कैसे ऐप करेगा काम
Oppo A92s का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फ्रंट में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 16 मेगापिक्सल व दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी /ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।