फैशन
69 साल की एक्ट्रेस रजनी ने टॉर्न जींस पहनकर कराया फोटोशूट, ट्रोल होने पर दिया करारा जवाब

रजनी चांडी इन दिनों एक अलग ही वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, रजनी चांडी (Rajini Chandy Photoshoot) ने हाल ही में अपना फोटोशूट कराया था, जिसमें वह जींस पहने नजर आई थीं, लेकिन एक्ट्रेस के फैंस को उनका यह अवतार रास नहीं आया.
मुंबईः सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को कई तरह की अपॉर्चुनिटी देता है. यहां लोग एक-दूसरे से आसानी से जुड़ सकते हैं. सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं. लेकिन, कई बार यही सोशल मीडिया उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है. ऐसा ही कुछ हुआ है 69 साल की एक्ट्रेस रजनी चांडी (Rajini Chandy) के साथ. रजनी चांडी इन दिनों एक अलग ही वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, रजनी चांडी (Rajini Chandy Photoshoot) ने हाल ही में अपना फोटोशूट कराया था, जिसमें वह जींस पहने नजर आई थीं, लेकिन एक्ट्रेस के फैंस को उनका यह अवतार रास नहीं आया. (photo credit: instagram/@rajinichandyofficial)
यूजर्स ने रजनी चांडी को जींस पहनने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने उनके जींस पहनने पर नाराजगी जाहिर की है. (photo credit: instagram/@rajinichandyofficial)
रजनी ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. जिसमें वह टॉर्न जींस, व्हाइट टॉप और डेनिम जैकेट में नजर आ रही हैं. (photo credit: instagram/@rajinichandyofficial)
फोटो में रजनी का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. (photo credit: instagram/@rajinichandyofficial)
इससे पहले तक उनके फैंस ने उन्हें सिर्फ ट्रेडिशनल वियर में ही देखा था. (photo credit: instagram/@rajinichandyofficial)
ऐसे में एक्ट्रेस के फैन को उनका यह अवतार डायजेस्ट नहीं हो रहा है, जिसके चलते वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. (photo credit: instagram/@rajinichandyofficial)
हालांकि, ऐसा नहीं है कि उन्हें लोगों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला. (photo credit: instagram/@rajinichandyofficial)
एक्ट्रेस के कई फैंस ने उनके इस बदले अवतार की तारीफ भी की है. वहीं, रजनी ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. (photo credit: instagram/@rajinichandyofficial)