सुपरस्टार धर्मेंद्र 83 साल की उम्र में भी कुछ न कुछ नया करने के लिए उत्साहित रहते हैं। हाल ही में वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हुए हैं और अपने पोस्ट्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। अबसे कुछ देर पहले धर्मेंद्र मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए। उनके साथ उनकी पत्नी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी मौजूद दिखीं।
इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र आज भी उतने ही डैशिंग और हैंडसम नज़र आते हैं। उनके चेहरे पर बालसुलभ मुस्कान और चाल में वही पुरानी रवानगी है जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 38 साल हो गए हैं और इनकी जोड़ी बॉलीवुड के दमदार कपल्स में से एक है। बहरहाल, इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप धर्मेंद्र को पूरे टशन में देख सकते हैं।
शूट-बूट और हैट में धर्मेंद्र पूरे जेंटलमैन लग रहे हैं। धर्मेंद्र जेंटलमैन लग ही नहीं रहे वो जेंटलमैन हैं भी। 50 साल से ज़्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार फ़िल्में दी हैं।
एयरपोर्ट पर धर्मेंद्र के साथ उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी नज़र आईं। बता दें कि 2 मई, 1980 को इन दोनों ने शादी की थी और दोनों की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फ़िल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। बहरहाल, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं हेमा मालिनी इस उम्र (70) में भी बेहद खूबसूरत, चार्मिंग और स्टाइलिश हैं!
धर्मेंद्र और हेमा के बारे में कई किस्से हर दौर में चलते रहे हैं। यह भी दिलचस्प यह है कि धर्मेंद्र की जब पहली शादी हुई थी तब हेमा सिर्फ 7 साल की थीं। संजीव कुमार से लेकर जीतेन्द्र जैसे स्टार हेमा से शादी का सपना देखते रहते थे। लेकिन, हेमा का दिल ही मैन धर्मेंद्र पर आया।
अब हेमा राजनीति में भी सक्रिय हैं लेकिन, उन्हें जब भी मौका मिलता है वो धर्मेंद्र के साथ टाइम स्पेंट करती हैं। दोनों को आज भी दूसरे से बेहद मोहब्बत है और समय-समय पर दोनों एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग शेयर भी करते रहे हैं।