फोटो
ये 9 जबरदस्त तस्वीरें अपने नहीं देखी होगी इंडियन वेडिंग की

शादियों का मौसम फिर से शुरू होने वाला है। ऐसे में जल्द ही आपको फिर से कई जगह से भोजन के लिए निमंत्रण आने वाला है। वैसे शादी में जाने के लिए हर कोई एक्साइटेड होता है फिर वो घरवाले हो, बाहरवाले हो, दूल्हा हो, दुल्हन हो, बहन हो, भाई हो। सभी शादी में जाने के लिए एक्साइटेड नजर आते हैं। वैसे जो मजा हिंदुस्तानी शादी में जाने का है वो एकदम अलग होता है। इस शादी में रौनक, मस्ती, बुआ-फ़ूफा का रुठना-मनाना, डांस सब कुछ देख कर दिल को अलग ही सुकून मिलता है। वहीं हिंदुस्तानी शादियों की ख़ास बात ये भी है कि यहां जब तक कुछ अतरंगी न हो शादी पूरी ही नहीं होती है। कभी-कभी ऐसे अतरंगी पल कैमरे में कै़द हो जाते हैं, और कभी-कभी यह पल रह जाते हैं। वैसे आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इंडियन वेडिंग के कुछ मज़ेदार पल, जिन्हे देखकर आपको मजा आ जाएगा। आइए दिखाते हैं।
होता है ना ऐसा।
ऐसी तस्वीर तो खींच ही जाती है बॉस।
क्या बात है ऐसी तस्वीर ने दिल जीत लिया।
ऐसा हो न ऐसा हो नहीं सकता।
क्रिसमस के ऐसे ट्री कहीं नहीं देखे होंगे