अच्छी खबर
घर बैठे खुलेगा अकाउंट, 3 सेकेंड में मिलेगा 25 लाख का लोन जानिए, इस बड़े बैंक का खास ऑफर

आईसीआईसीआई बैंक ने कस्टमर्स के लिए कॉम्प्रिहैन्सिव बैंकिंग प्रोग्राम ‘ICICI बैंक माइन’ लॉन्च किया है. इसके तहत ग्राहक घर बैठे इंस्टैंट सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस प्रोग्राम के जरिए ऑनलाइन तरीके से पर्सनल लोन और दूसरी सुविधाएं उठाई जा सकती हैं. कस्टमर iMobile ऐप में सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ इंवेस्टमेंट सजेशन फीचर, डेबिट और स्पेशल क्रेडिट कार्ड भी पा सकते हैं.
इस सुविधा के इस्तेमाल के लिए कस्टमर्स की उम्र 18 से 35 साल तय की गई है. इसके लिए ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर गूगल प्ले स्टोर से iMobile ऐप डाउनलोड करना होगा.
इस ऐप में इंस्टैंट सेविंग्स अकाउंट खोलने से मिलेनियल्स को काफी फायदा होगा. कस्टमर अपने आधार या पैन कार्ड के जरिए बैंक की वेबसाइट या iMobile ऐप पर अपना सेविंग्स अकाउंट डिजिटली ओपन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड वर्चुअली तुरंत जनरेट होते हैं. इन्हें ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन पेमेंट के दौरान तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है.
iMobile ऐप एक्सेस के साथ कस्टमर्स को दो एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे. इसमें से पहला कस्टमाइज्ड पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट टूल है. इसमें कस्टमर रियल टाइम AI बेस्ड एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके खुद का बजट तैयार कर सकते हैं. इसमें ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, स्पेंडिंग ट्रैकर और प्रोडक्ट सजेशन दिया जाएगा. इन सजेशन्स में क्रेडिट/डेबिट कार्ड अपग्रेड, रिवॉर्ड रिडीम और इंवेस्टमेंट का विकल्प शामिल है.
दूसरा फीचर कस्टमर्स की सेविंग फैसिलिटी के लिए है. इसके तहत कस्टमर अपने रिस्क पर इंवेस्टमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक ने म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट फिनटेक Sqrrl से समझौता किया है.
इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है. ग्राहक अपनी जरूरतों के मुताबिक प्लान सलेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही iMobile ऐप पर कस्टमर्स को दो इंस्टैंट क्रेडिट की सुविधा भी दी जा रही है. ग्राहक सिर्फ तीन सेकेंड में 25 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन उठा सकते हैं. वहीं अकाउंट से लिंक ओवरड्राफ्ट सुविधा फ्लैक्सीकैश का फायदा भी मिल सकता है. कुल मिलाकर बैंक की तरफ से लोन और इंवेस्टमेंट दोनों के लिए ही डिजिटल ब्रांच की सुविधा दी है.
SOURCE ARTICLE : TV 9 BHARAT VARSH