Connect with us

बॉलीवुड

Aishwarya Rai की दुश्मन नंबर 1 बन गई है ये एक्ट्रेस, नाम जानकर उड़ जायेंगे होश!

Published

on

दोस्तों bollywood में खूबसूरत अदाकाराओं की कमी नहीं है लेकिन उन्ही में से कुछ ऐसी actress भी हैं जो बॉलीवुड में सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही जानी जाती है। लेकिन आज हम आपको बात कर रहे है अभिनेत्री Aishwarya Rai कि। आज इनकी खूबसूरती के चर्चे ना सिर्फ देश में हो रहे है बल्कि विदेशो में भी लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं। लेकिन films जगत में एक ऐसी अभिनेत्री भी है जो उनको बिलकुल भी पंसद नही करती है।

यहाँ जिस actress की बात हो रही है वो है बॉलीवुड अभिनेत्री Rani Mukerji की जो ऐश्वर्या की सबसे बड़ी दुश्मन मानी जाती है और कई बार मीडिया के सामने भी इनकी ये दुश्मनी सामने आ चुकी है। एक समय था जब ये दोनों काफी अच्छी dost भी थी लेकिन इनकी दुश्मनी का कारण बन इनका प्यार। दरअसल ये दोनों ही actress ही एक ही actor से प्यार करती थी और वो थे अभिषेक बच्चन यही कारण था की दोनों एक्ट्रेस का प्यार ही इन दोनों को आपस में दुश्मन बना दिया।

आपको बता से Aishwarya से अभिषेक की शादी होने से पहले Rani Mukerji अभिषेक बच्चन के जिंदगी में बहुत अहमियत रखती थी और उस समय अभिषेक और पूरा बच्चन परिवार Rani के बहुत करीब थे और ऐसा लगता था की अभिषेक और रानी तो एक-दूजे के लिए ही बने है। लेकिन फिर दोनों अलग हो गये और इनका रिश्ता खत्म हो गया। Rani Mukerji और अभिषेक बच्चन फिल्म ‘YUVA ’ के दौरान करीब आए थे। इस फिल्म से और किसी को फायदा भले ही नहीं हुआ, लेकिन रानी-अभिषेक के करियर को काफी फायदा हुआ।

दोनों की onscreen कैमिस्‍ट्री को खूब सराहा गया। ‘बंटी और बबली’ की जोड़ी जम रही थी। कहते हैं कि दोनों शादी का मन बना चुके थे। जया बच्चन भी रानी को पसंद करती थीं और चाहती थीं दोनों की शादी हो जाए। इसी दौरान संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ की शूटिंग शुरू हुई। फिल्‍म में Rani Mukerji के साथ Amitabh Bachchan भी थे। जानकार बताते हैं कि इस फिल्‍म के एक सीन की वजह से ना सिर्फ रानी और अभ‍िषेक के रिश्‍तों में खटास पैदा हुई, बल्‍क‍ि जया भी रानी से नाराज हो गईं।

फिल्‍म के एक सीन में Rani Mukerji, Amitabh Bachchan को किस करती हैं। इस किसिंग सीन को देखकर अभ‍िषेक बहुत नाराज हुए। उन्‍हें भरोसा नहीं हुआ कि रानी पर्दे पर उनके पिता के साथ इस तरह का कोई सीन करेंगी। Jaya Bachchan को भी यह सीन करना पंसद नही आया। रानी ने अभिषेक को समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन देखते ही देखते Bachchan परिवार की Favorite rani से सभी ने दूरी बना ली।

Jaya Bachchan की नाराजगी देख अमिताभ भी इस मामले में बीच-बचाव नहीं कर सके। बताया जाता है कि इसी कारण अभिषेक और रानी का रिश्‍ता हमेशा के लिए टूट गया और इसी मौके का fyda उठा अभिषेक की जिंदगी में Aishwarya Rai ने एंट्री मार ली।

तब से रानी और ऐश्वर्या के बीच मन मुटाव हो गया और दोनों एक दुसरे की दुश्मन बन गयी।हालात ऐसे बने कि Aishwarya और अभ‍िषेक ने अपनी shaadi में रानी को invitation तक नहीं भेजा। जिसका उन्हें बहुत बुरा लगा तब से आज तक इन दोनों की दुश्मनी चलती आ रही है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *