Connect with us

विशेष

शरा ब के शौकीनों को लगा 100 प्रतिशत वाला करारा झटका

Published

on

मौजूदा बजट 2020 में शरा ब और बीयर के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में शरा ब से जुड़े पेय पदार्थों में सेस की दर 100 फीसदी बढ़ा दी है. जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद शरा ब की कीमतों में इजाफा होगा.

Budget 2021 के मुख्य बिंदु

  1. गेहूं उगाने वाले किसानों की संख्या बढ़ी
  2. गेहूं की MSP डेढ़ गुना की गई
  3. 7 साल में दोगुने से ज्यादा धान खरीदा
  4. किसानों को उनकी फसल के लिए MSP से 1.5 गुना ज्यादा कीमत दी जाएगी, किसानों को 75 हजार करोड़ रुपये दिए गए
  5. विनिवेश कामों में और तेजी लाएंगे, BPCL, CONCOR को भी सरकार बेचेगी
  6. इसी वित्त वर्ष में LIC का IPO लाया जाएगा
  7. बैंकों की NPA समस्या से निपटने के लिए AMC बनाने का ऐलान हुआ
  8. सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली जाएगी
  9. इंफ्रा सेक्टर पर 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
  10. बैंकों की NPA की समस्या से निपटने के लिए ‘बैड बैंक’ का ऐलान किया गया
  11. इंश्योरेंस सेक्टर में 74 परसेंट FDI को मंजूरी मिली
  12. ग्राहक अब मर्जी से पावर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे
  13. उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ को फायदा पहुंचा, अब 1 करोड़ नए लोगों को जोड़ा जाएगा
  14. जम्मू कश्मीर में गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी
  15. 7 बड़े पोर्ट्स प्रोजेक्ट्स को PPP के तहत दिया जाएगा
  16. वित्त वर्ष 2022 में विनिवेश के जरिए 1.75 लाख करोड़ जुटाने का लक्ष्य
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *