बॉलीवुड में आज कल न्यू ड फोटोशूट का बुखार चल पड़ा है. मिलिंद सोमन के बाद अब एमी जैक्सन ने भी बोल्ड और न्यू ड फोटोशूट कराया है. एमी जैक्सन ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट की है. एमी की फोटो काफी वा यरल हो रही है. लोग एमी की इस फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
एमी जैक्सन का हॉ ट अवतार
वैसे तो एमी अक्सर ही बोल्ड लुक में नजर आती हैं, लेकिन इस बार उनका ये अवतार हर बार से बिल्कुल अलग है.
एमी की फोटो हो रही वाय रल
एमी की फोटो काफी वा यरल हो रही है. लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
एमी का से क्सी लुक
एमी जैक्सन फोटो में टॉपलेस नजर आ रही हैं. इस फोटो को चार लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
एमी की फिटनेस का नहीं कोई जवाब
एमी की तस्वीर पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग उनकी फिटनेस की काफी तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं एमी जैक्सन
एमी जैक्सन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कई दिनों पहले उन्होंने समंदर में मस्ती करते हुए फोटो शेयर.