फोटो
Ananya की ‘बहन’ ने सीक्रेट लोकेशन पर कराया बि किनी फोटोशू ट, तस्वीरें वायर ल

बॉलीवुड एक्ट्रे स अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन सिस्टर अलाना पांडे (Alanna Panday) सो शल मी डिया सेंसेशन हैं.
लेटेस्ट फोटोशू ट की तस्वीरें वा यरल
Ananya Panday Photoshoot
अलाना पांडे (Ananya Panday) की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वह आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेय र करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ताजा फोटोशू ट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेय र की हैं जो कि वाय रल हो रही हैं.
मालदीव वैकेशन पर गई थीं अलाना
Maldives Vacation Pictures
हाल ही में अपने मालदीव वैकेशन को लेकर चर्चा में रहीं अलाना (Alanna Panday) की इन नई तस्वीरों में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ बीच पर मस्ती करती दिखाई पड़ रही हैं.
सीक्रेट लोकेशन पर कराया फोटोशू ट
Photoshoot on Secret Loaction
अलाना (Alanna Panday) ने अपना ये नया फोटोशू ट कहां कराया है उसकी लोकेशन उन्होंने मेंशन नहीं की है लेकिन उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘सीक्रेट बीचेज की तलाश कर रही हूं.’
पिंक बि किनी में आईं नजर
Pictures in Pink Bi kini V iral
फोटोज में अलाना पिंक बि किनी में खुले बालों को सुलझाती हुए समंदर किनारे के रेत पर वॉक करती नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर को लाखों फैंस ने लाइक और शेय र किया है.
कॉमेंट बॉक्स में दिखा फैंस का दीवानापन
Fans poured love in comment box
अलाना की इन ग्लैमरस तस्वीरों में उनके सेंसेशनल अवतार पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. कॉमेंट बॉक्स में ढेरों फैंस ने अलाना के लुक की तारीफों के पुल बांधे हैं.
क्या है अनन्या संग रिश्ता?
Relation with Ananya Pandey
अलाना सेलेब्रिटी फिटनेस एक्सपर्ट डैने पांडे और चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो अलाना अनन्या पांडे की पैटर्नल कजिन सिस्टर हैं.
इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स
Fan Following on instagram
वह एक ट्रैवल एन्थुजियास्ट हैं और उन्होंने लंदन के कॉलेज से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है. फैन फॉलोइंग की बात करें तो 6 लाख लोग अलाना को सिर्फ इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
बॉयफ्रेंड के साथ खिंचवाई तस्वीर
Photos with Boyfriend
एक अन्य तस्वीर में अलाना अपने कथित बॉयफ्रेंड की गोद में बैठी दिखाई पड़ रही हैं. पीछे की खूबसूरत लोकेशन इस तस्वीर को और भी दिलकश बना रही है.