फोटो
कोरोना के खिलाफ जंग! रेलवे के आइसोलेशन वॉर्ड में इतनी सुविधाएं, इसे कहते हैं तैयारी

दक्षिणी रेलवे ने 573 रेलवे कोच को आइसोलेशन वॉर्ड में बदला है. ये काम टार्गेटेड टाइम के भीतर पूरा किया गया. कोविड-19 के खिलाफ जंग में रेलवे ने ये तैयारी की है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने अलग-अलग रेलवे जोन के मेडिकल डिपार्टमेंट, आयुष्मान भारत और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज से सलाह ली और तब इसे तैयार किया गया है.
1/7
पहले 473 कोच को कन्वर्ट किया जाना था
इसके तहत 5000 ICF design Non-AC (GS & GSCN) कोच, जो 15 साल से पुराने हो गए थे, उन्हें कन्वर्ट किया गया है. पहले 473 कोच को कन्वर्ट किया जाना था जिसे बाद में बढ़ा दिया गया. इसे 10 अप्रैल तक पूरा किया जाना था.
2/7
सबसे बड़ा टार्गेट
ये किसी भी जोनल रेलवे को दिया गया सबसे बड़ा टार्गेट था. जो रेलवे बोर्ड ने दक्षिणी रेलवे को दिया.
3/7
6 डिविजन के 15 मुख्य डिपो में पूरा किया गया काम
कनवर्जन का काम 6 डिविजन के 15 मुख्य डिपो में पूरा किया गया. ये हैं, चेन्नई, त्रिची, सालेम, मदुरई, पालघाट और तिरुवनंतपुरम.
4/7
प्लास्टिक के पर्दे
मरीजों के आइसोलेशन के लिए प्लास्टिक के पर्दे लगाए गए हैं.
5/7
कई सुविधाएं होंगी
एक्स्ट्रा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के साथ कई और सुविधाएं भी होंगी.
6/7
ऑक्सीजन सिलेंडर भी
इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, वाटर पाइप, सोप डिसपेंसर भी रखे गए हैं.