Connect with us

बॉलीवुड

सामने आया सलमान खान की बहन का बोल्ड अवतार, हुस्न ऐसा की देख आप भी हो जाए उनके दिवाने

Published

on

सामने आया सलमान खान की बहन का बोल्ड अवतार, हुस्न ऐसा की देख आप भी हो जाए उनके दिवाने

बॉलीवुड के भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान का इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले के बीच क्या रूतबा है ये बताने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक एक से बढ़ करक एक कई फिल्मों में काम किया है. और यही कारण है की आज उनका एक अलग ही जलवा है .और सिर्फ सलमान खान का ही नहीं बल्कि उनके अलावा उनके पूरे परिवार की काफी इज़्ज़त है. वहीं उनके साथ उनके परिवार वाले भी आए दिन किसी ना किसी कारण से लाइमलाइट में बने रहते हैं.

वहीं इन दिनों उनकी बहन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वो अपने हुस्न से आग लगा रही है.
गौरतलब है की यह उनकी अपनी बहन नहीं बल्कि ऑनस्क्रिन बहन हैं. और अगर आपने साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पाओ दिखी है, तो आपने उनकी इस बहन को ज़रूर देखा होगा. इस फिल्म मे सलमान खान को डबल रोल में दिखाया गया था.

वहीं उनमें से एक रोल में सलमान खान राजकुमार के रूप में दिखाए गए थे. वहीं उनकी दो सौतेली बहने भी होती हैं. जिसमें से उनकी बड़ी बहन का रोल जिसका नाम चंद्रीका होता है उनका रोल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने प्ले किया था, वहीं उनकी छोटी बहन जिसका नाम राधिका होता है उनका रोल एक्ट्रेस आशिका भाटिया ने प्ले किया था. और आज हम आपसे सलमान खान की इसी ऑनस्किन बहन यानी एक्ट्रेस आशिका भाटिया के बारे में बात कर रहे हैं.

बता दें फिल्म में आशिका जितने रॉयल लुक में नज़र आई थीं, वहीं अपने रियल लाइफ में वो रील लाइफ से कहीं ज्यादा अलग हैं, और सिर्फ अलग ही नहीं बल्कि काफी बोल्ड भी हैं. और सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस का तड़का भिखेरती रहती हैं. वहीं उनकी रियल लाइफ फोटो देखकर आप बिल्कुल भी इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं की ये वहीं एक्ट्रेस हैं जिनहोंने फिल्म में सलमान खान की बहन राधिका रोल प्ले किया था.

जानकारी के लिए बता दें आशिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव पाइ जाती हैं, और अपने बोल्ड और अपने खूबसूरत अदाओं से लोगों को मदहोश करती रहती हैं. साथ हीं ये भी जान लीजिए उनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी पकड़ है और उन्हे इंस्टाग्राम पर 5.5 मीलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

aashika bhatia 11 1 22-1 - Newstrend

यह चाइल्ड एक्ट्रेस का नया अंदाज़, आपने देखा क्या | NewsTrack Hindi 1

सीधी-सादी छोटी हीरोइन का बोल्ड अवतार आया सामने, लोग रह गए हैरान | Hari  Bhoomi

टीवी पर 'मीरा' और फिल्म में सलमान की बहन बनी ये लड़की, अब दिखती हैं बेहद  खुबसूरत - Namanbharat

TV-Actress-Aashika-Bhatia-hot-stills-475

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *