फोटो
Bollywood Actresses को कड़ी टक्कर देती हैं Neeru Bajwa, तीन बच्चों की मां बनने के बाद भी है टोन्ड बॉडी!

तीन बच्चों की मां (Mother) होने के बावजूद बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses) को कड़ी टक्कर देती हैं नीरू बाजवा (Neeru Bajwa). नीरू ने देव आनंद (Dev Anand) की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साथ ‘प्रिंस’ और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ ‘स्पेशल 26’ में भी काम कर चुकी हैं. वो तीनों बच्चों की देखरेख के साथ अपना काम भी बखूबी करती हैं और इसका क्रेडिट वो अपनी अच्छी हेल्थ को देती हैं.
एक्ट्रेस, निर्माता और निर्देशक नीरू बाजवा को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. तीन बच्चों की मां होने के बावजूद वो दमदार तरीके से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. अब वो एक टीवी होस्ट भी बन गई हैं. वो एक पंजाबी टॉक शो का हिस्सा हैं, जिसमें पंजाब के अनसुने नायकों की कहानियां दिखाई जाती हैं.
लंबे समय बाद भारत लौटने पर नीरू ने मीडिया से अपने कोविड के एक साल पर बात की. इस लॉकडाउन के दौरान वो अपनी फैमिली के साथ कनाडा में थीं. हमेशा एक्टिव रहने वाली नीरू ने ये समय अपनी और परिवार की हेल्थ को मेनटेन रखने में बिताया
3/ 8
उन्होंने लॉकडाउन खुलते ही गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म की शूटिंग शुरू की और एक म्यूजिक वीडियो भी किया. भारत वापस आते ही वो सतिंदर सरताज के प्रोजेक्ट के साथ एक और फिल्म की शूटिंग में बिजी हो गई हैं. साथ ही एक पंजाबी टॉक शो भी कर रही हैं.
4/ 8
उनके पास पाइपलाइन में चार और फिल्में भी हैं. वो तीनों बच्चों की देखरेख के साथ अपना काम भी बखूबी करती हैं और इसका क्रेडिट वो अपनी अच्छी हेल्थ को देती हैं.
5/ 8
नीरू का मानना है कि भारत में एक्ट्रेसेस के लिए एक गलत धारणा बनी हुई हैं कि उसने शादी कर ली है और उसके बच्चे हैं तो उसे काम नहीं मिलेगा, जो कि बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा कनाडा में भी मैंने देखा कैसे मुझसे से बड़ी उम्र की महिलाएं परिवार भी संभालती हैं और काम भी करती हैं.
6/ 8
नीरू बाजवा ने देव आनंद की फिल्म मैं सोलह बरस की से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नीरू पंजाबी सिनेमा का बहुत फेमस चेहरा है. हालांकि पंजाबी सिनेमा का रुख उन्होंने बॉलीवुड में सफलता न मिलने के बाद किया.
7/ 8
बता दें नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने हैरी जवंधा के साथ साल 2015 में शादी की थी. शादी से पहले उनका अमित साध के साथ अफेयर की भी खबरें थी. दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन कुछ कारणों से उनका ब्रेकअप हो गया था.
8/ 8
नीरू अस्तित्व एक प्रेम की, जीत, नच बलिए 1 जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ सीरियल में काम किया है. इसके अलावा वो विवेक ओबेरॉय के साथ प्रिंस और अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26 में भी काम कर चुकीं हैं.