Connect with us

फोटो

इन 15 फ़ोटोज़ को देख कर आप भी मान जायेंगे कि बकलोली में इन्होंने Ph.D कर रखी है

Published

on

इन 15 फ़ोटोज़ को देख कर आप भी मान जायेंगे कि बकलोली में इन्होंने Ph.D कर रखी है

कुछ लोग खुद से इस कदर प्रभावित होते हैं कि उन्हें दुनिया से कोई फर्क नहीं पड़ता. ये कुछ भी पहनते हैं, कुछ भी करते हैं और कुछ भी लिख देते हैं. कहने का मतलब है कि पूरी तरह से कुछ भी करते हैं. इनके द्वारा लिखे गए बोर्ड्स देखकर लगता है कि इन्हें टीचर की ज़रूरत है, ड्रेस देखकर लगता है कि इन्हें किसी अच्छे डिज़ाइनर की ज़रूरत है और इनकी हरकतों को देख कर लगता है कि इन्हें आस-पास के लोगों से कुछ सीख लेना चाहिए. आपको लग रहा होगा कि मैं किन लोगों की बात कर रहा हूं? मैं उन अद्भुत लोगों की बात कर रहा हूं, जिनकी तस्वीरें देखकर सो शल मी डिया पर लोग हंस लेते हैं. ज़रा आप भी देख लीजिए. यकीन मानिए हंसी आपको खुद-ब-खुद आ जाएगी.

1. लगता है इन्हें इसका मतलब ही नहीं पता.

 

2. दद्दा डिक माने कुछ और ही होता है.

3. इस मसाला डोसा को न खाना.

 

4. An al? गूगल कर लो. पता चल जाएगा क्या होता है.

5. इस कुल्फी में कुछ तो लोचा होगा.

6. Gay पर बड़ा ज़ोर दिया गया है.

7. पहली बार सुना, इस प्रकार की रोटी भी होती है?

 

8. दिखने में तो आम लग रहे हैं.

9. संतुलन इसे कहते हैं.

10. हॉस्टल की याद आ गई.

11. दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, लेकिन यहां तो दूल्हा ही सुहाना लग रहा है!

 

12. कुछ सीखो इनसे.

13. मुझे कहते हैं बिग बॉस.

14. आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हो गए हैं.

15. इसे देख कर पता चल जाएगा शिक्षा का महत्व.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *