शिक्षा
CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित की, कोरोनो वायरस के कारण अब 31 मार्च के बाद होगा एग्जाम

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढता चला जा रहा है. इसके मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) को टाल दिया है. सीबीएसई (CBSE) ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को 31 मार्च के बाद करवाने की घोषणा की है. हालांकि परीक्षा की नई तारीख जारी नहीं की गई है.
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘भारत और विदेश में सीबीएसई की जारी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाती हैं और इसे स्थिति के आकलन के बाद पुन: निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘जारी मूल्यांकन कार्य भी इस अवधि के दौरान निलंबित रहेगा.’’
इससे पहले सीबीएसई ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बोर्ड परीक्षा केंद्रों को छात्रों को पर्याप्त दूरी पर बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. साथ ही बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान मास्क, रूमाल से चेहरे को ढंककर रखने की सलाह दी
सीबीएसई की ओर से जारी परामर्श में कहा गया था ‘‘परीक्षा केंद्रों पर यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी कि बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को एक मीटर की दूरी पर बैठाया जाए. जहां कमरे के आकार इस व्यवस्था के अनुकूल नहीं है, वहां परीक्षार्थियों को अन्य कमरों में बैठाने की व्यवस्था की जा सकती है.’’