विशेष
CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, घटनास्थल की Exclusive तस्वीरें

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे. बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, चार शव बरामद कर लिए गए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, MI सीरिज का सेना का यह हेलिकॉप्टर कोयंबटूर के सुलूर एयरफोर्स बेस से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहा था. अचानक मौसम बिगड़ जाने के कारण हादसा हो गया. हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे.
(फाइल फोटो- सीडीएस जनरल बिपिन रावत)
स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं. दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे की ओर देखा जा सकता है. शवों को निकालने और पहचान की जांच के प्रयास जारी है.
इस हादसे पर वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘एक IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’
हेलिकॉप्टर में CDS समेत यह लोग थे सवार
जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसमें 14 लोग सवार थे. इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, बिग्रेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरेश्वर सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल हैं. यह सभी सीडीएस का स्टाफ है.
कैसे हुआ हादसा
हेलिकॉप्टर क्रैश की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. जिस जगह हादसा हुआ है, वह इलाका काफी घना है. यहां आसपास चारों ओर पेड़ ही पेड़ हैं. हादसा इतना दर्दनाक था कि चारों तरफ आग की लपटें नजर आ रही हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.