देश
Delhi Election Result: मनोज तिवारी ने कहा था- ट्वीट संभाल कर रखना…अब लोग कर रहे हैं ट्रोल

दिल्ली के चुनावी रण की तस्वीर अब साफ होती दिख रही है. आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली में बाजी मारती दिख रही है. अरविंद केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार हैं तो सोशल मीडिया पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को याद किया जा रहा है. 8 फरवरी को मतदान के बाद मनोज तिवारी ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी को 50 सीटें मिलेंगी. हालांकि, अब नतीजे कुछ और ही तस्वीर दिखा रहे हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई है.
क्या थे बीजेपी नेताओं के दावे?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी हो या फिर सांसद प्रवेश वर्मा, हर कोई भाजपा की जीत के दावे कर रहा था. दोनों ही नेता ने इसको लेकर ट्वीट भी किया था. मनोज तिवारी ने लिखा था, ‘ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल, मेरी ये ट्वीट संभाल कर रखिएगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीटें लेकर सरकार बनाएगी, कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढें’.
मनोज तिवारी के अलावा प्रवेश वर्मा ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया था और सीटों की संख्या में बता दी थी. प्रवेश सिंह वर्मा ने ट्वीट किया था, ’11 तारीख को चुनाव के परिणाम, भाजपा- 50, आप- 16, कांग्रेस- 4, धन्यवाद दिल्ली.’
बता दें कि प्रवेश वर्मा लगातार चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण दे रहे थे और इस कारण चुनाव आयोग ने उनपर बैन लगाया था.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए बीजेपी नेता!
अब इन्हीं ट्वीट के आधार पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोग मनोज तिवारी के उस ट्वीट को दोबारा रिट्वीट कर रहे हैं तो फिर वहीं ट्वीट किया जा रहा है, ‘करवा ली बेइजत्ती’
Manoj Tiwari : BJP will win 48 seats
*gets stuck on 18 seats*#DelhiElectionResults
Whole Delhi : pic.twitter.com/hLn707jGmI— Muhammad Amanullah (@__ladka__) February 11, 2020
एग्जिट पोल को नकार रही थी बीजेपी
सिर्फ इन नतीजों ही नहीं बल्कि एग्जिट पोल में भी भाजपा को कम ही सीटें दिखाई गई थीं. लेकिन तब भाजपा ने एग्जिट पोल को नकार रही थी और कह रही थी कि नतीजे कुछ और होंगे. हालांकि, अभी तक बीजेपी अपने पिछले प्रदर्शन को सुधारती हुई दिख रही है. बीजेपी अभी तक 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं