बिज़नेस
कभी थी गरीब की लुगाई – आज है बॉलीवुड के सुपरस्टार की बीवी – लोग देखते ही लोग हो जाते हैं बेकाबू

बॉलीवुड में कई सुन्दर चेहरे है. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस है. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त है. इनकी पत्नी का नाम मान्यता है.
मान्यता दिखने में बॉलीवुड के किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. संजय दत्त के मुश्किल दिनों में उनकी पत्नी मान्यता ने उनका बहुत ही साथ दिया था. ये उनकी बायोग्राफी फिल्म “संजू” में भी दिखाया गया है.
संजय दत्त के जीवन में कुछ भी बुरा समय क्यों न हुआ हो उनकी पत्नी मान्यता ने उनका हर पल साथ दिया है. संजय दत्त अपनी फिल्मो में अब व्यस्त है. वही उनकी पत्नी मान्यता घर सँभालने के अलावा बच्चों का भी ध्यान रख रही है.
संजय दत्त के 2 बच्चे हे. जिनका नाम शाहरान दत्त और इकरा दत्त हे. हाल ही में वे अपने बच्चों के साथ नज़र आयी हे. लंच के दौरान उन्होंने साड़ी पहन रखी थी पहले भी गणेश विसर्जन के दौरान उन्होंने साड़ी पहनी थी.
सदी में उनकी तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हुई थी. उनके फैंस उनकी तस्वीरें की जमकर तारीफ की है. संजय दत्त की जिंदगी हमेशा सही विवादों से भरी रही है,
संजय दत्त कभी अपनी शादियों को लेकर तो कभी अफेयर को को लेकर चर्चा का विषय बने रहते थे. मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है, मान्यता का जन्म 22 जुलाई 1979 को मुंबई में हुआ था. उनका बचपन दुबई में बीता था. लेकिन बाद में एक्टिंग के लिए उनका शौक उन्हें मुंबई ले आया.
संजय दत्त के जेल जाने तक उनकी जिंदगी में कई परेशानिया भी आयी है. संजय दत्त का कहना है की उनकी पत्नी मान्यता दत्त जिन्होंने बुरे समय में भी हमेशा संजय का साथ निभाया है. वही मेरे लिए ख़ास है.
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मान्यता को सारा खान के नाम से जानते है. 2003 में प्रकाश झा की फिल्म ‘गंगाजल’ में उन्हें एक आइटम नबंर करने का मौका मिला, जिसके बाद उन्हे मान्यता नाम मिला.
इन दोनों की मुलाकात 2006 में हुई थी. 2002 में संजय दत्त ने अपनी पहली पत्नी रिया से तलाक ले लिया था. उसके बाद संजय का नाम एक पाकिस्तानी मॉडल नाडिया के साथ जुड़ने लगा था. 2006 में संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनके साथ एक लड़की नजर आ रही थी, जिसे संजय अपने दोस्तों से मिलवा रहे थे कि वो उनकी गर्लफ्रेंड है और वो जल्द ही शादी करने वाले है.
उस वीडियो में वह लड़की मान्यता ही थी और उसके कुछ दिन बाद वह एक अवार्ड फंक्शन में भी एक साथ नज़र आये थे. दोनों एक दूसरे को बेहद करीब दिख रहे है.
साल 2008 में 7 फरवरी को दोनों ने गोवा में शादी की थी. मान्यता उम्र में संजय दत्त से लगभग 20 साल छोटी हैं. यह संजय दत्त की तीसरी शादी थी.
संजय की पहली शादी ऋचा शर्मा और दूसरी शादी रिया पिल्लै से हुई थी. मान्यता की यह दूसरी शादी थी. संजय से पहले मान्यता ने मिराज-उल रहमान से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी.
21 अक्टूबर 2010 को मान्यता दत्त और संजय दत्त के दो बच्चे हुए. एक बेटा और एक बेटी. संजय-मान्यता के बेटे का नाम शहरान दत्त जबकि बेटी का नाम इकरा दत्त है.