लोकसभा चुनाव 2019 का अंतिम चरण रविवार का खत्म होते ही जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल (EXIT POLL) के रुझानों से विपक्षी पार्टियों को झटका लगा है। इन एग्जिट पोल के मुताबिक 2019 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।
EXIT POLL पर भारतीय जनता पार्टी BJP ने उत्साहित प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल का पता चलता है। EXIT POLL में अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर BJP के नेतृत्व में NDA को बहुमत अनुमान है।
वहीं EXIT POLL के रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस और विपक्ष का मजाक उड़ाया गया है।
यहां BJP कांग्रेस से कह रही है..कांप क्यों रही हो
बताओ किसी को गिनती करवानी है क्या


