मनोरंजन
ये है 12 अनसुनी बातें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल की जो आपको हैरा न कर देंगी

टेलीविजन की दुनिया में कुछ वर्ष पहले सास-बहु के सीरियलों ने जबर्दस्त तरीके से कब्जा जमा रखा था,घर से लेकर पान की दुकानों तक बस इन्हीं की चर्चा हुआ करती थी,इसी बीच एक सीरियल कुछ अलग ही अंदाज में कायम था,नहीं, किसी पारिवारिक वाद-वि वाद पर आधारित नहीं, सिर्फ और सिर्फ हंसी की बौछारों वाला,इसका नाम है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’,सीरियल की शुरुआत 28 जुलाई 2008 से हुई थी….
एक गोकुलधाम नाम की सोसाइटी और उसमें रहने वाले देश के अलग-अलग प्रांतों के लोगों के बीच अफलातून केमिस्ट्री के इस सीरियल ने यह साबित कर दिखाया है कि द्विअर्थी संवादों या अ श्लीलता के बगैर भी कॉमेडी सीरियल सुपरहिट हो सकता है,इस सीरियल की शुरुआत 28 जुलाई 2008 से हुई थी.एपिसोड का आंकड़ा अब तो 2000 के पास पहुंचने वाला है,अब भी जिस तरह इसने लोगों को जकड़ रखा है, उससे साफ होता है यह अभी और लंबी पारी खेलेगा
गुजराती हास्य लेखक तारक मेहता के उपन्यास ‘दुनियाने ऊंधा चश्मा’ से प्रेरित यह सीरियल मूल तो गुजराती-कच्छी परिवार के आसपास ही घूमता है। लेकिन इसके बाद भी इसे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक में काफी पसंद किया जाता है.तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के सभी कलाकारों को फैन्स बहुत पसंद करते हैं। लेकिन इनसे जुड़े कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में आप को बताने जा रहे है जिनको आप शायद जानते हो
असल में बापूजी से उम्र में बड़े हैं जेठा लाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा की भूमिका निभा रहे अमित भट्ट की उम्र 48 साल हैं, जबकि उनके बेटे जेठालाल का रोल कर रहे दिलीप जोशी 52 साल के हैं। इस तरह असल जिंदगी में जेठालाल से चंपक चाचा 4 साल छोटे हैं। बापूजी इस सीरियल में झुककर चलते हुए दिखते हैं और हमेशा चिढ़े-चिढ़े रहते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में वे बहुत हैंडसम दिखते हैं,अमित भट्ट असल जिंदगी में बहुत स्टाइलिश रहते हैं और उन्हें जींस-टीशर्ट में देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे.इस शो के निर्माता असित मोदी ने अमित भट्ट को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था और वो उन्हें देखते ही रह गए थे। इसके बाद अमित भट्ट को बिना ऑडिशन के ही चंपकलाल की भूमिका मिल गई थी। अमित भट्ट को ट्रेवलिंग का शौक हैं.अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट हैं और उनके दो बेटे भी हैं। अमित भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और समय-समय पर अपने फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं
भाई बहन हैं सुंदरलाल और दयाबेन
मयूर वकानी शो में सुंदरलाल का किरदार निभा रहे है. वो दयाबेन के भाई का रोल कर रहे और रील लाइफ में भी उनके सगे भाई हैं. दोनों भाई बहन की जोड़ी छोटे पर्दे पर सबसे बेस्ट जोड़ी है. रियल लाइफ में मयूर दिशा के बड़े भाई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा और मयूर करीब 35 साल से साथ काम कर रहे हैं.दिशा पंद्रह साल की उम्र से ही गुजराती थिएटर में काम करती आ रही हैं. हिंदी टीवी सीरियल में उन्हें काम करने का पहला मौका धारावाहिक खिचड़ी में मिला था. इसके अलावा उन्होंने ‘फूल और आग (1999)’, ‘देवदास (2002)’, ‘मंगल पांडे: द राइजिंग (2005)’ और ‘जोधा अकबर (2008)’ में भी छोटे मोटे रोल किए.
बबीता जी बड़ों में सबसे छोटी हैं
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में तब शामिल हुईं जब वह केवल 20 वर्ष की थीं। 12 साल बाद, आज तक वह बड़ों का रोल निभाने वाले लोगों में सबसे कम उम्र की सदस्य हैं।
पोपटलाल असल जिंदगी में है शादीशुदा
पोपटलाल का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम है श्याम पाठक। आपको ये जानकार हैरान होगी कि श्याम कलाकार नहीं बल्कि चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें एक्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने सीए की पढ़ाई को बीच में छोड़कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात रेशमी से हुई। दोनों एक साथ क्लास में पढ़ाई करते थे। श्याम, रोशनी को अपना दिल दे बैठे और बात शादी तक पहुंच गई। फिर दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले लिए। अब उनकी दो बेटियां और एक बेटा है
जेठालाल और बबीता ने पहले भी साथ में किया है काम
जेठालाल और बबीता की जोड़ी 16 साल पहले एक और शो में साथ नजर आई थी. वो सीरियल था ‘हम सब बाराती’. उस कॉमेडी शो में दिलीप, नाथू के रोल में थे तो वहीं मुनमुन को मीठी का किरदार दिया गया था,उस सफल शो के बाद ही दिलीप के कहने पर मुनमुन को तारक मेहता में लेने का फैसला लिया गया. अब जब इस शो को इतने साल हो चुके हैं, तब ये कहना गलत नहीं होगा कि मुनमुन ने बबीता के रोल के साथ पूरा न्याय किया है.
इंजीनियर हैं भिडे
आत्माराम तुकाराम भिड़े के किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं,बहुत कम लोग जानते हैं कि भिड़े ए.के.ए. मंदर चंदवदकर 12 साल पहले दुबई में एक मेकेनिकल इंजीनियर की नौकरी किया करते थे, जिसे छोड़कर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाना शुरू किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मंदर ने बताया था कि एक्टिंग करने का उनका सपना बचपन का था,ऐसे में उन्होंने नौकरी छोड़ी और मुंबई आ गए।
अय्यर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा लिखा
तनुज महाशब्दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं थे. बल्कि वह शो के लेखकों में से एक थे. इसके अलावा वह मूल रूप से महाराष्ट्रियन हैं, न कि दक्षिण भारतीय. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, शू टिंग के दौरान जब तनुज एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ बात कर रहे थे और तब दिलीप जोशी ने तनुज और मुनमुन को शो में पति-पत्नी के रूप में कास्ट करने का सुझाव दिया
गोगी और टप्पू वास्तविक जीवन में चचेरे भाई हैं
गोगी और टप्पू का किरदार निभाने वाले समय शाह और भाव्या गांधी वास्तविक जीवन में चचेरे भाई हैं। इन दोनों के रोल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है,क्यों की बच्चो को इनका अभिनय पसंद है और हर सोसाइटी में बच्चे तो होते ही है न
फिल्मों में काम किया है दयाबेन ने
दयाबेन यानी दिशा वकानी भी बॉलिवुड में किस्मत आजमा चुकी हैं। उन्होंने ‘जोधा अकबर’, ‘देवदास, ‘फूल और आग’ और ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलिवुड में ‘कमसिन: द अनटच्ड’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में दिशा यानी दयाबेन लीड रोल में दिखीं। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तो वह दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं
घनश्याम नायक ने निभाया है नट्टू काका का किरदार
नट्टू काका का अभिनय करने वाले घनश्याम नायक 200 गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके साथ-साथ 100 से अधिक गुजराती स्टेज शो और 350 हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.यानि नत्तू काका अपने आप में एक सुपर एक्टर है जो की किसी भी अभिनय को करने में फिट और हिट है
शैलेश लोढ़ा हैं एक फेमस लेखक और कवि
इस बात को तो लगभग सभी जानते है की शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता वास्तविक जीवन में एक लेखक और कवि हैं,और वास्तविकता में, वह शो में भी एक लेखक का किरदार ही निभा रहे हैं,जिसे लोग बखूबी पसंद कर रहे है
डायरेक्टर की पत्नी है रीटा रिपोर्टर
जेठालाल और दयाबेन के अलावा रीटा रिपोर्टर का किरदार भी लोगों ने काफी सराहा, लेकिन ये बात आप शायद नहीं जानते होंगे की रीटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली प्रिया आहूजा राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा की असली पत्नी हैं।