फोटो
Hina Khan ने रफल वन शोल्डर ड्रेस में बिखेरा स्वैग, PHOTOS पर मर मिटे फैंस

हिना खान (Hina Khan) ने अपने दो गानों और दमदार फोटो शूट के चलते इन दिनों फैंस के दिलों पर कब्जा किया हुआ है. अब एक बार फिर हिना खान (Hina Khan) के कातिलाना अंदाज ने उनके फैंस का दिल जीता है. इस बार येलो ग्रीन कलर की वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. देखिए दिलकश अदाएं…
इन तस्वीरों में हिना खान पीले कलर की वन शोल्डर ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. (फोटो साभार : [email protected])
हिना ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों में स्कार्फ स्टाइल वाला हेयर बैंड बांधा हुआ है. जो काफी प्यारा दिख रहा है. (फोटो साभार : [email protected])
उन्होंने अपने डीसेंट मेकअप से लोगों का दिल चुरा लिया है. (फोटो साभार : [email protected])
बता दें कि हाल ही में हिना दो म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. बीते साल हिना खान नागिन 5 में दिखी थीं. हिना ‘हैक्ड’ फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. (फोटो साभार : [email protected])
हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. (फोटो साभार : [email protected])
बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं. (फोटो साभार : [email protected])