फैशन
ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची हॉलीवुड स्टार, PHOTOS ने इंटरनेट पर लगाई आग

ग्लैमर की दुनिया में रहने वाले सितारे आमतौर पर काफी डिफरेंट आउटफिट पहनते रहते हैं. सितारों के ऐसे अतरंगी आउटफिट न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचते हैं बल्कि उन्हें सुर्खियों में भी ले आते हैं. लेकिन अगर कोई एक्ट्रेस पूरी तरह ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनकर किसी बड़े इवेंट में पहुंच जाए तो?
KEVIN MAZUR/MTV VMAS 2021GETTY IMAGES
ANGELA WEISSGETTY IMAGES
JEFF KRAVITZ/MTV VMAS 2021GETTY IMAGES
पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस
हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब हॉलीवुड सुपरस्टार मेगन फॉक्स (Megan Fox) पूरी तरह ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर MTV VMAs 2021 में पहुंच गईं. उन्होंने इसी आउटफिट में रेड कार्पेट पर कैट वॉक किया और सबकी नजरें मेगन (Megan Fox) पर ही बनी हुई थीं. मेगन (Megan Fox) की इस ड्रेस में उनके इनर वियर भी साफ नजर आ रहे थे और उनकी ये ड्रेस काफी अटपटी लग रही थी.
JAMIE MCCARTHYGETTY IMAGES
बॉयफ्रेंड संग मचाया गदर
मेगन (Megan Fox) इस इवेंट में अपने बॉयफ्रेंड मशीन गन केली के साथ पहुंची थीं. इस आउटफिट के भीतर मेगन (Megan Fox) ने न्यूड कलर की ब्रा और शिमरिंग इनरवियर पहनी थी जो कि पब्लिक का अटेंशन ले रही थी. खुले बालों में मेगन (Megan Fox) काफी किलर लुक दे रही थीं और उनका ये बोल्ड अंदाज लोगों को काफी भाया.
JAMIE MCCARTHYGETTY IMAGES
ऐसा है फैंस का रिएक्शन
मेगन (Megan Fox) और केली की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जहां लोग उनके इस लुक की तारीफों के पुल बांध रहे हैं वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. मेगन (Megan Fox) और केली दोनों का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि मेगन (Megan Fox) कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और आने वाले वक्त में उनकी फिल्म बिग गोल्ड ब्रिक रिलीज होने जा रही है.