ऑटोमोबाइल
Honda Forza 350 लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स के बारे में….

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने अपने मैक्सी-स्कूटर Forza 350 को थाईलैंड के बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने Honda Forza 350 को दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और टूरिंग में पेश किया है। Forza 350 Standard वर्जन की थाइलैंड में कीमत लगभग 4.16 लाख रुपये और Forza 350 Touring वर्जन की थाइलैंड में कीमत लगभग 4.35 लाख रुपये है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…
फीचर्स
Forza 350 में की फीचर्स दिए गए हैं।
इस मैक्सी स्कूटर में इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल विंडस्क्रीन दिया गया है जो 150 मिमी तक उठाया जा सकता है।
स्कूटर में एलईडी लाइट्स, कीलेस इग्निशन, डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जर दिया गया है।
इसमें फोन रखने के लिए जगह दी गई है, साथ ही पानी की बोतल भी रखी जा सकती है।
स्टोरेज की बात करें तो लंबी सीट के नीचे एक बड़ा बिन दिया गया है जिसमें दो हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त जगह है।
Forza 350 स्कूटर में 329.6cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है।
नई स्कूटर में मिलने वाले इंजन में Forza 300 स्कूटर के 279cc इंजन की तुलना में 50cc ज्यादा क्षमता है।
279cc वाला इंजन 25.1hp का पावर और 27.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Forza 350 स्कूटर में मिलने वाले पावर और टॉर्क डिटेल्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
Forza 350 स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन अजस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं।
स्कूटर में 15-इंच का फ्रंट व्हील और 14-इंच का रियर व्हील दिया गया है।
स्कूटर में ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
Honda Forza 350 को अभी थाईलैंड में लॉन्च किया गया है।
होंडा ने एलान किया था कि Forza 300 का BS6 वेरिएंट वित्त वर्ष 2021 में लॉन्च किया जाएगा। अब यह समय के साथ पता चल सकेगा कि होंडा भारत में Forza 350 को उतारेगी या Forza 300 के BS6 वेरिएंट को पेश करेगी।