विशेष
यदि बबिता भाभी के पिता की 5 बेटियां हैं सीता, गीता, रीता, प्रीति तो पांचवी बेटी का क्या नाम होगा?

Hilarious Questions: क्या आपका भी ऐसा मानना है की हंसना है सेहत के लिए जरूरी? तो इंतजार किस बात का, फिलहाल आप जो भी काम कर रहें हैं उसे कर दीजिए दरकिनार और दीजिए अपना पूरा फोकस इन मजेदार 10 सावालों को, लेकिन आपके लिए एक शर्त है, इन मजेदार 10 सवालों का जवाब आपको बिना हसे देना होगा।
सवाल 1. अगर गुप्ता जी के गार्डन में शर्मा जी की मुर्गी ने अंडा दे दिया तो अंडा किसका होगा?
जवाब 1. अंडा न तो गुप्ता जी का होगा न शर्मा जी का अंडा होगा मुर्गी का
सवाल 2. वह कौन सी चीज़ है जो उपर भी जाती है और नीचे भी जाती है फिर भी एक ही सामान ही रहती है?
जवाब 2. सीढी
सवाल 3. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसके पास हेड भी है टेल भी है लेकिन बॉडी नही है?
जवाब 3. सिक्का
सवाल 4. आप एक ऐसे रूम में है जहाँ अपने देखा की बन्दर का हाथ में केला है, खरगोश के हाथ में गाजर है, कुत्ते के मुह में हड्डी तो बताइए उस रूम में सबसे बुद्धिमान प्राणी कौन सा है?
जवाब 4. आप ही हैं सबसे बुद्धिमान प्राणी क्योंकि मनुष्य ही सबसे बुद्धिमान प्राणी है
सवाल 5. यदि बबिता भाभी के पिता की 5 बेटियाँ हैं सीता, गीता, रीता, प्रीती तो पांचवी बेटी का क्या नाम होगा?
जवाब 5. बबिता भाभी ही है
सवाल 6. वह कौन है जिसके पास जेब और पैर नही हैं फिर भी वो बोलता भी है और चलता भी है?
जवाब 6. पैसा
सवाल 7. यदि आप दो मंजिला इमारत से कूदोगे तो कहाँ जाकर गिरोगे ?
जवाब 7. हॉस्पिटल
सवाल 8. किसी ने कहा है की, की एक आदमी रस्ते से जा रहा था और उसकी अचानक मौत हो गयी न ही कोई एक्सीडेंट हुआ और न ही उसको हार्टटैक आया और न ही वो बीमार था तो वो मरा कैसे?
जवाब 8. ये बस एक अफवाह फैलाई गयी थी क्योंकि प्रश्न में पहले ही कहा गया है की “किसी ने कहा है ऐसा”
सवाल 9. ऐसा कौन सा ड्रेस है जिसे आप पहन नही सकते है?
जवाब 9. एड्रेस
सवाल 10. मेरा धन्यवाद करो मेरी वजह से तुम दीवार के आर-पार देख सकते है, लेकिन मैं हुं कौन?
जवाब 10. खिड़की