फोटो
बुरा दिन क्या होता है, जानना है तो ये 23 तस्वीरें देख लेना सब अच्छे से समझ आ जाएगा

हेलो कैसे हैं आप, आज का दिन कैसा रहा?
क्या कहा कुछ ख़ास नहीं, जैसा सोचा था वैसा नहीं गुज़रा, तो चिंता की कोई बात नहीं. कई बार हम सबके साथ ऐसा होता है कि हमारा दिन न चाहते हुए भी बहुत बुरा गुज़रता है. तब ऐसा लगता है कि बस किसी तरह ये दिन समाप्त हो जाए बस.
जैसे अब इन लोगों को ही देख लीजिए. इनके साथ दिनभर में कुछ इतना बुरा हुआ कि आपको इनकी परेशानियों के सामने अपनी प्रॉब्लम कम दिखने लगेगी. हां, इन्हें जरा कुर्सी की पेटी बांधकर देखिएगा क्योंकि इनको देखने के बाद आपका हंस-हंस कर लोट पोट हो जाने की गारंटी है.
1. इसका ढांचा ही अलग हो गया.
Source: aubtu
2. गाड़ी में चाभी छोड़कर जाने का नतीजा.
Source: aubtu
3. सबको बहुत जल्दी थी शायद.
Source: aubtu
4. बर्फ़बारी ने इस गाड़ी का डिज़ाइन बदल दिया.
Source: aubtu
5. ये कार वहां कैसे पहुंची होगी.
Source: aubtu
6. दूसरे की गाड़ी पर पार्किंग करने को किसने कहा था.
Source: aubtu
7. इनके साथ तो बहुत बुरा हुआ.
Source: aubtu
8. आज फिर इन्हें ऑफ़िस से छुट्टी लेनी होगी.
Source: aubtu
9. ग़लत जगह से कार उठा दी.
Hilarious Photos
Source: aubtu
10. ये कुछ ज़्यादा ही भूखे थे.
Source: aubtu
11. ये पेड़ को बचा नहीं उससे टकरा रहे हैं.
Source: aubtu
12. गया ट्रक बर्फ़ में.
Source: aubtu
13. ट्रक का तो सत्यानाश हो गया.
Source: aubtu
14. पुल भी गया और सामान भी.
Source: aubtu
15. इसका इंजन कहां गया.
Source: aubtu
16. ये ज़रूर किसी ने अपनी भड़ास निकाली है.
Source: aubtu
17. भाई थोड़ा सो लेते हैं फिर चलते हैं.
Source: aubtu
18. इन्हें कोई सीधा करो भाई.
Source: aubtu
19. आज तो कार की अच्छे से सफ़ाई हो गई.
Source: aubtu
Hilarious Photos
20. ये किसकी करतूत है.
Source: aubtu
21. इनका तो दिन ही ख़राब था.
Source: aubtu
22. लगता है घोड़े को पेट भर चारा नहीं खिलाया था.
Source: aubtu
23. इनके साथ तो खेल हो गया.
Source: aubtu
अब भी आपको अपना दिन बुरा लग रहा है?