Connect with us

फोटो

ये 10 तस्वीरें किस मनहूस घड़ी में नज़र आ गयीं अमीरज़ादों की , गरीबियत का फ़ुल एहसास हो गया

Published

on

2018 में ईशा अंबानी की शादी का महोत्सव देख कर हमें हमारी ग़रीबियत का अहसास हुआ. मतलब इटली के ‘लेक कोमो’ में सगाई और उदयपुर में प्री-वेडिंग महोत्सव, इसके बाद ‘एंटिला’ से शाही शादी. ये सब देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे मानो हमने धरती पर जन्म लेकर पाप ही कर दिया हो. ख़ैर, ग़रीबियत के इस अहसास से उभरे ही थे कि नज़रों के सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आ गई, जिन्हें देखने के बाद मरी हुई ग़रीबियत फिर से ज़िंदा हो गई.

Source: cnn

ये फ़ोटोज़ अंबानी परिवार की नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ अमीर घराने के चश्म-ओ-चिरागों की है. इन अमीरज़ादों की शाही लाइफ़स्टाइल देख कर आख़ों को सुकून ज़रूर मिलेगा, पर मन भी उतना ही दुखी होगा:

1. ये Steering Wheel देख कर ऐसा लग रहा है, जैसे किसी महंगे शोरूम में घुस गये हों.

2. यहां हम गोवा जाने का प्लान ही बनाते रह जाते हैं और ये लोग ख़ुद के Chopper से दुनिया घूम लेते हैं.

 

3. हमने, तो Lamborghini सिर्फ़ गाने में ही सुना है.

4. फ़ैंसी कार और ये महंगे प्रोडेक्ट्स हमारे लिये सपना है.

5. Underwater Restaurant सिर्फ़ तस्वीरों में ही देखने को मिलता है.

6. थोड़े पैसे हमें मिल सकते हैं क्या?

 

7. भाई साहब…. लड़के का टशन देख रहे हैं!

8. अमीरों के घर के जानवर भी लग्ज़री लाइफ़ जीते हैं.

9. हम काम करके थक जाते हैं और अमीर बच्चे शॉपिंग करके.

10. पार्किंग का ऐसा नज़ारा फ़िल्मों में ही देखने को मिलता है.

हे भगवान! उठा ले और इन अमीरों के घर में पटक दे.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *