लाइफ स्टाइल
भारत में मौजूद सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स | India Top 10 Biggest Shopping Malls

Biggest Shopping Malls in India In Hindi
दोस्तो आज भारत देश के किसी भी छोटे या बड़े शहर में चले जाएं आपको बड़े -बड़े मॉल्स नजर आ जाएगें। इन मॉल्स में वो सारी सुविधाएं और अपने मंनपंसद के ब्रांड मौजूद होते है जिन्हें हम एक ही जगह से खरीद सकते है। दोस्तो आप भी अपने शहर में शॉपिग मॉल्स में शॉपिग करते होगें वहां से अपनी मंनपंसद चीजें व अन्य चीजो की खरीदारी करते होगें। दोस्तो आज भारत कई बड़े मॉल्स है आज हम भारत के सभी शहरो में मौजूद उन 10 बड़े मॉल्स के बारे में जानने वाले है जो भारत के सबसे बड़े मॉल्स है । तो चलिए दोस्तो भारत में स्थित इन 10 सबसे बड़े मॉल्स के बारे में जानते है।
द ग्रेट इंडिया प्लेस
Source cdn.dnaindia.com
दिल्ली के एनसीआर में मौजूद इस मॉल को भारत में स्थित सबसे बड़े मॉल का दर्जा प्राप्त था। मगर समय के साथ जिस प्रकार बाकी शहरो में मॉल्स खुले इससे नंबर-1 का टैग छिन गया । दोस्तो दिल्ली के एनसीआर में स्थित यह मॉल 8 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इस मॉल का निमार्ण यूनिटेक ग्रुप ने करवाया था। द ग्रेड इंडिया प्लेस में हर ब्रांड की शॉप मौजूद है। फिल्म सिनेमा मॉल के साथ इस मॉल में क्लब व एक थीम पार्क है जो इसको सबसे अलग बनाता है।
ओरॉयन मॉल
Source cdn.brigadegroup.com
इस लिस्ट में नंबर 9 पर आता है बैंगलारे का ओरॉयन मॉल। इस मॉल मं शॉपिग के हर ब्रांड के साथ सिनेमा हॉल मौजूद है। बैंगलोर के पॉश इलाके में मौजूद होने के कारण है यहां के लोगो का सबसे बड़ा आर्कषण केंद्र बना हुआ है। इस मॉल का निमार्ण वर्ष 2012 में हुआ था। चार मंजिला यह मॉल करीब 8 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। फूड स्टोर के साथ या बच्चों के मनोंरजन के लिए प्ले जोन बना हुआ है। आप अपने जरुरत की हर चीज आसानी से खरीद सकते है।
India Top 10 Biggest Shopping Malls
वी आर बैंगलुरु
Source imgmedia.lbb.in
इस लिस्ट बैंगलुरु का एक और मॉल शामिल है वी आर बैंगलुरु । इस मॉल का ब्लैक बॉक्स नाम से भी जाना जाता है। यह मॉल बैंगलुरु के आईटी हब व्हाइट फील्ड इलाके में मौजूद है। सभी ब्रांड के स्टोर के साथ यहां रेस्टोरेंट व सिनेमा घर मौजूद है। इस मॉल में मौजूद आईमैक्स थियटर मॉल का सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र है।
मंत्री स्क्वायर मॉल
Source s3.ap-southeast-1.amazonaws.com
यह भी बैंगलोर में स्थित एक बेहतरीन मॉल है। यह बैंगलोर के मल्लेश्वरम में स्थित है। इस मॉल का निमार्ण साल 2010 में किया गया था। यह कुल 9 लाख 24 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इस मॉल की सबसे अच्छी व खास बात है की आप मेट्रो से उतकर सीधा इसमें जा सकते है। इस मॉल के साथ मेट्रो स्टेशन जुड़ा हुआ है। यह सभी ब्रांड के स्टोर के साथ रेस्टोरेंट मौजूद है। इस मॉल में आप आईमैक्स सिनेमा हॉल में मूवी देखने का आंनद भी ले सकते है।
फन रिपब्लिक मॉल
Source newprojects.99acres.com
भारत के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इस मॉल का निमार्ण वर्ष 2007 में किया गया था। इस मॉल की साईज की बात करे तो यह 9 लाख 70 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। यह मॉल लखनऊ शहर का लोकप्रिय मॉल है इस मॉल में शॉपिग करने के साथ अपनी जरुरते की चीजें खरीदने के लिए हर सप्ताह करीब 20 हजार लोग विजिट करते है। इस मॉल में सभी ब्रांड शॉप के साथ रेस्टोरेंट व प्ले जॉन मौजूद है। इस मॉल में करीब 550 कारों को एक साथ पार्क किया जा सकता है।
फोनिक्स मार्केट सिटी
फोनिक्स मार्केट सिटी मॉल तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई में स्थित है। 10 लाख स्क्वायर फीट में बने इस मॉल को साल 2013 में बनाया गया था। इस मॉल में अलग-अलग ब्रांड के करीब 200 स्टोर है। यह चैन्नई शहर का शॉपिग के लिए सबसे लोकप्रिय मॉल है। शॉपिग के साथ आप यहां बने थियटर में सिनेमा भी एंजाय कर सकते है।
Largest Shopping Malls in India In Hindi
एलांटे मॉल
Source www.jagranimages.com
एलांटे मॉल चंढीगढ़ शहर में स्थित है जो करीब 1 लाख 15 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। यह मॉल वर्ष 2013 में बनकर तैयार हुआ था। इस मॉल के अंदर करीब 200 अलग-अलग ब्रांड के स्टोर मौजूद है। साथ ही इस मॉल में आप अमेरिकन व फ्रेंच बांड्स के कई प्रोड्क्स शॉपिग कर सकते है। यह मॉल चंढीगढ़ शहर का सबसे लोकप्रिय मॉल है।
लूलू इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल
भारत के सबसे बड़े व लोगो द्वारा अधिक पंसद किये जाने वाले मॉल्स की लिस्ट में कोच्ची सिटी केरल का लूलू इंटरनेशनल मॉल नंबर 3 पर आता है। लूलू इंटरनेशनल मॉल 1 लाख 70 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इस मॉल के मालिक एमए युसुफ अली है। इस मॉल में अलग-अलग ब्रांड के करीब 250 स्टोर मौजूद है। शॉपिग की सुविधाओं के साथ इस मॉल में फन जॉन व पीवीआर सिनेमा भी मौजूद है।
डीएलएफ ऑफ इंडिया मॉल
Source akm-img-a-in.tosshub.com
डीएलएफ ऑफ इंडिया मॉल नोएडा में स्थित है। दोस्तो नोएडा में स्थित इस मॉल में 333 अलग-अलग ब्रांड के रिटेल स्टोर है। इस मॉल में 100 से अधिक फैशन ब्रांड्स के आउटलेट्स मौजूद है। भारत के सबसे अच्छें व अधिक ब्रांड वाले रिटेलर शॉप के इस मॉल को भारत के सबसे बड़े मॉल्स की लिस्ट दुसरा स्थान दिया गया है।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क
Source upload.wikimedia.org
यदि आप जानना चाहते है की भारत देश का सबसे बड़ा मॉल कौनसा है तो आपको बता दे की वो पिंक सिटी जयपुर में स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क है। अपनी बनावट के लिए यह मॉल हर किसी को अपनी और आकर्षित करता है। जयपुर के मालवीय नगर में स्थित यह मॉल कुल 2 लाख 40 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है। यह साल 2012 में बनकर तैयार हुआ था। यह मॉल कुल 11 मंजिला है जिसमें देश के साथ विदेश के तमाम कंपनियो के आउटलेट मौजूद है। इस मॉल में 1100 गाड़ियो को पार्क करने की क्षमता है