फोटो
INDIAN BEAUTY क्या होती है ये इन 20 ख़ूबसूरत Retro फ़ोटोज़ में देख लो, अच्छा लगेगा

भारतीय महिलाओं की ख़ूबसूरती दुनियाभर के लिये चर्चा का विषय होती है. भारतीय महिलाओं की ख़ास बात ये होती है कि बिना मेकअप भी उनके चेहरे पर एक रौनक होती है. ये बात हम सिर्फ़ आज की महिलाओं के बारे में नहीं कह रहे हैं, बल्कि सदियों से हिंदुस्तानी महिलाओं की ख़ूबसूरती का ज़िक्र होता आ रहा है.
इसी बात पर एक बार हिंदुस्तानी महिलाओं की इन Retro तस्वीरों को देख लीजिये, आगे कुछ बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी:
1. सिंपल पर अति सुदंर.
Source: blogspot
2. साड़ी शान है.
Source: twitter
3. ये अदाएं सिर्फ़ यहीं देखने को मिलेंगी.
Source: pinterest
4. क्या Eyeliner है!
Source: trynotlaughs
5. अलग ही चार्म है.
Source: quora
6. ये हेयरस्टाइल.
Source: bewakoof
7. कपड़े पहनने का सलीका.
Source: pinterest
8. पुराना दौर ख़ूबसूरत है.
Source: pinterest
9. हिंदुस्तानी महिलाएं ऐसी ही होती हैं.
Source: twitter
10. वाह क्या कहने!
Source: way2gallery
11. यही है इंडियन ब्यूटी.
Source: pinterest
12. क्यों फ़िदा हो गये न?
Source: indiatoday
13. नज़रें ही नहीं हट रहीं.
Source: zeenews
14. वो साहसी भी है और ख़ूबसूरत भी.
Source: pinterest
15. सुंदरता की कोई परिभाषा नहीं है.
Source: yahoo
16. देख रहे हो न?
Source: kerosene
17. वाह!
Source: ebela
18. कहने के लिये शब्द कम हैं.
Source: hellpic
19. तारीफ़ में कुछ कहना है.
Source: oldindianphotos
20. तस्वीर अच्छी है.
Source: vintageindianclothing
अगर आपके पास भी कोई तस्वीर है, तो कमेंट में पोस्ट कर सकते हैं.