Connect with us

लाइफ स्टाइल

क्या ऐसा कोई तरीका है जैसे ₹5000 प्रतिदिन कमाए जा सके?

Published

on

ऐसे बहुत से काम है जिन्हें करते हुए आप 5000 रुपए या इससे भी अधिक कमा सकते है लेकिन यह दो बातों पर निर्भर करता है।

  1. पहला यह कीं आप उस काम को करने के लिए कितने संवेदनशील है, एवं

  2. दूसरा यह कि आपको उस काम को करने में कितनी महारत हासिल है।

चलिए अब समझते है की कैसे किसी काम से अपनी ज़रूरत के हिसाब से पैसे कमाए जा सकते है –

किसी भी व्यापार की सफलता और असफलता काम के करने के तरीक़े पर टिकी होती है इसलिए यदि हम अपने काम को पूरी प्लानिंग के साथ शुरू करते है तब बहुत कम लागत लगा कर भी हम अपने मन मुताबिक़ परिणाम निकालने में कामयाब हो सकते है।

अपने अनुभव से जो कुछ सीख पाया उससे यह बात समझ में आयी की किसी भी व्यापार से कमाई करने की लिमिट हमारी ख़ुद की होती है, व्यापार की नहीं।

कुछ ऐसे जाने पहचाने काम जिनसे आप मनमुताबिक़ कमाई कर सकते है –

ट्रांसपोर्ट एजेन्सी

New Rajasthan Transport Agency, Sitapur Rd Lucknow - Transporters in  Lucknow - Justdial

एक गाड़ी भरवाईं या ख़ाली करवाने के लिए यदि आप 2000 रुपये चार्ज करते है और 3 लेबर को 1500 रुपए पे करते है तब आपके एक गाड़ी पर 500 रुपए बच सकते है और अगर प्रतिदिन यदि आप 10 से 15 गाड़ी भरवाईं और ख़ाली करवाने में कामयाब हो जाते है तब यदि आप हर महीने 25 दिन भी काम करते है तब आपकी ऐवरेज कमाई होगी लगभग

12 x 500 x 25 = 150000 रुपए

नोट :- यहाँ यह माना गया है कि केवल 12 गाड़ियाँ हर दिन मिल पाती है।

अब यदि आप के अन्य ख़र्चे 25000 रुपए मान ले तब भी आपके हाथ में एक लाख पच्चीस हज़ार रुपए हर महीने आ सकते है।

मतलब अनुमानतः 5000 रुपए प्रतिदिन कमाई।

लागत

  • Rs. 500 आपके मोबाइल फ़ोन का बिल
  • Rs. 5000 एक टेबल, चार कुर्सियाँ
  • Rs. 8000 to 10000 और एक छोटा सा ऑफ़िस किराए पर।
  • Rs. 1500 पेट्रोल आपकी बाइक के लिए।
  • Rs. 3000 अन्य ऑफ़िस ख़र्चे के लिए।

डीपार्ट्मेंटल स्टोर

Jain Departmental Store, Pal Road - General Stores in Jodhpur - Justdial

इस काम में लागत और ग्राहक की गणित काम करती है। यदि आप 50000 रुपए की सेल प्रतिदिन निकाल पाते है और इस सेल पर यदि 10 टका का मुनाफ़ा मान लिया जाए तब आपकी कमाई 5000 रुपए प्रतिदिन बड़ी आसानी से आ जाएगी।

लेकिन 50000 रुपए की सेल रोज़ निकालने के लिए (यदि दुकान के खुलने का कुल समय 10 घंटे प्रतिदिन मान लिया जाए) आपको हर घंटे लगभग 5000 रुपए का माल बेचना पड़ेगा।

अब यदि हर ग्राहक औसतन 500 रुपए की ख़रीद करता है तब आपको ऐसे 100 ग्राहकों की ज़रूरत होगी।

बड़े स्टोर इससे भी कही ज़्यादा की कमाई करते है।

अनुमानत लागत

15000 से 25000 प्रतिमाह दुकान का किराया।

5000 से 10000 प्रतिमाह की सैलेरी पर दो लड़के।

लगभग 7 से 10 लाख तक का बिक्री योग्य माल।

2 से 3 लाख तक फ़र्निचर इत्यादि।

सब डीलरशिप

लगभग 5 से 10 लाख रुपए की लागत में आपको बड़े डीलर से दुपहिया वाहन की सब डिस्ट्रिब्यूटर डीलरशिप मिल सकती है

इसके लिए आपको ऐसा एरिया तलाश करना पड़ेगा जहाँ पर पहले से उसी कम्पनी की कोई डीलरशिप पहले से ना हो।

एक दुपहिया वाहन बेचते समय केवल वाहन हीं नहीं बेचा जाता बल्कि उसके साथ-साथ उस वाहन का आरटीओ से रेजिस्ट्रेशन, बीमा कम्पनी से इंश्योरेंस व उस की अलग से ऐक्सेसरीज़ भी बेची जाती है, जिन पर भारी मुनाफ़ा कमाया जाता है।

इस तरह एक 50000 रुपए के दुपहिया वाहन को बेचने पर लगभग 5000 या ज़्यादा का मुनाफ़ा डीलर द्वारा कमाया जाता है।

इस तरह आप सब डीलरशीप लेकर यदि पूरे दिन में 2 दुपहिया वाहन बेचने में कामयाब हो जाते है तो आपका मुनाफ़ा डीलर के मुनाफ़े से आधा भी मान लिया जाए तब भी आप 5000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते है।

अनुमानत लागत

15000 रुपए प्रतिमाह पर एक दुकान।

5000 से 10000 रुपए सैलेरी पर दो लड़के।

10000 रुपए प्रतिमाह तक के अन्य ख़र्चे।

उम्मीद है जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी।