विशेष
LoC पर करारे जवाब से पाकिस्तान में ह ड़कंप, PM इमरान खान ने बुलाई NSC की बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज (रविवार) इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक बुलाई है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर कलस्टर ब म का इस्तेमाल किया है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में इमरान खान देश की सुरक्षा के हालात पर चर्चा करेंगे. साथ ही आंतरिक और बाहरी मामलों पर भी बातचीत करेंगे.
इस बीच, इमरान खान ने ट्वीट किया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया था. अभी इसी का समय है. भारतीय सुरक्षा बलों की आक्रामक कार्रवाई की वजह से नियंत्रण रेखा पर स्थिति बिगड़ती जा रही है.
बता दें कि भारतीय सेना के एक्शन से पाकिस्तान घबराया हुआ है. पाकिस्तान ने रविवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सेना के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. जिसमें एलओसी पर फा यरिंग के चलते सेना को अ लर्ट रहने के लिए कहा गया है.