फोटो
‘महाराणा प्रताप’ सीरियल की महारानी अजबदे बड़ी होकर ऐसी दिखने लगी हैं |

एक ज़माना था जब लोग एक दुसरे को सिर्फ नाम से पहचानते थे और टीवी और फिल्म कलाकारों को चेहरे से, लेकिन अब ज़माना बदल गया हैं | आज के युग में अगर आप सोशल मीडिया का हिस्सा हो तो लोग आपको अच्छी तरह से जानते हैं और अगर आप सेलिब्रिटी हो तो फिर क्या कहने ! आप के चाहनेवालों की तो फिर लबीं फैन फोल्लोविंग बन जाती हैं |
ऐसी ही एक प्यारी से बच्ची हैं रौशनी वालिया शायद नाम से नहीं जानते होंगे लेकिन ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ में वो महारानी अजबदे के रूप में नज़र आये थीं | लेकिन छोटी सी दिखने वाली ये महारानी अब परी जैसी खूबसूरत दिखने लगी हैं जिसके तसवीरें आपके दिल में उतर जाएगी |
टीवी विज्ञापन से अपने करियर की शुरुवात करेवाली रौशनी ने लाइफ ओके चॅनेल के टीवी सीरियल “मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की” से शुरुवात की थीं उसके बाद महारानी अजबदे के रूप में सोनी टीवी के ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ में नज़र आयी थीं |
रौशनी ‘चैनल V’ के सीरियल ‘गुमराह’ में भी काम कर चुकी हैं | ज़ी टीवी के “ये वादा रहा’ में भी काम करने का मौका मिला |
सिर्फ इतना ही नहीं रौशनी बॉलीवुड की इन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं ‘माय फ्रेंड गणेशा 4′ और ‘मछली जल की रानी है’ और उनकी अगली फिल्म जो हैं वो कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हैं यानी “फिरंगी” |
महाराणा प्रताप के लिए तो रौशनी को ‘बेस्ट चाइल्ड एक्टर’ कैटेगरी में ‘इंडियन टेली अवार्ड्स’ के लिए नॉमिनेट भी किया गया था और महाराणा प्रताप के लिए ही उन्हें ‘फेवरेट चाइल्ड एक्ट्रेस’ कैटेगरी में ‘लायंस गोल्ड अवार्ड’ से भी नवाज़ा गया था | सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें “गढ़वाल पोस्ट अवार्ड्स” भी सम्मानित किया जा चूका हैं |
उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद,में जन्मी रौशनी का पूरा परिवार अब मुंबई में रहता हैं उनके नानाजी भारतीय सेना में अफसर के पद पर थे |
इंस्टाग्राम पर रौशनी काफी एक्टिव रहती हैं और इस वक्त उनके पास ४ लाख से भी ज़्यादा फॉलोवर हैं जो अपने आप में एक कीर्तिमान हैं |
छोटी से उम्र में इतनी कामयाबी पानेवाली रौशनी वालिया आज टीवी और सिनेमा जगत का एक उभरता हुआ चेहरा हैं | आनेवाले समाय में रौशनी अपने खानदान को कितना रोशन करनेवाली ये हम सभी जानते हैं | वह इसी तरह से तर्रकी करते रहे |