बॉलीवुड
बेहद चुस्त कपड़ों में योग करने पहुंची Malaika Arora, कमर उचका-उचका कर चलीं तो ट्रोल्स बोले

बेहद टाइट कपड़ों में दिखीं मलाइका अरोड़ामलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड की उन जानी-मानी हस्तियों में हैं जो अपने फिगर का भरपूर ध्यान रखती हैं। अदाकारा अपनी फिट बॉडी और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस की हर तस्वीर मिनटों में आग की तरह वायरल होती है। हाल ही में बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा अपने दिव्य योग सेंटर में पहुंची। जहां अदाकारा ने बेहद चुस्त कपड़े पहनकर एंट्री मारी। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी ने अदाकारा की टाइट जिमवियर ड्रेस में ये तस्वीरें क्लिक कर लीं। जिन्हें देख एक बार फिर अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora photos) अपनी चाल की वजह से ट्रोल होने लगी हैं। यहां देखें तस्वीरें।
सुबह-सुबह दौड़ती भागती दिखीं मलाइका अरोड़ा
अदाकारा मलाइका अरोड़ा सुबह-सुबह दिव्या योग सेंटर के बाहर दौड़ती भागती दिखीं। जिसकी वजह से उनके फैंस भी एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख हंसी नहीं रोक पाए। Also Read – गर्लफ्रेंड Malaika Arora से शादी के सवाल पर भड़के Arjun Kapoor, कहा ‘मैं एक ही जवाब बार-बार देकर थक गया हूं…’
Image credit: Viral Bhayani
बेहट टाइट जिमवियर में दिखीं मलाइका अरोड़ा
48 साल की मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिए कितनी अलर्ट है ये बात तो हर कोई जानता है। इस दौरान अदाकारा ने बेहद टाइट जिम वियर पहना था।
Image credit: Viral Bhayani
अजीब चाल की वजह से फिर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा
इस दौरान एक बार फिर अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपनी अजीब सी चाल की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। Also Read – Arjun Kapoor ने साधा नई नवेली हीरोइन Ananya Panday पर निशाना, इंस्टाग्राम की पोस्ट पर दे दिया ऐसा कमेंट
Image credit: Viral Bhayani
मलाइका अरोड़ा ने मुड़-मुड़कर दिए पैपराजी को पोज
बेहद जल्दी में होने के बावजूद अदाकारा अदाकारा पैपराजी को पोज देना नहीं भूली। जहां अदाकारा ने मुड़-मुड़कर पोज दिए।
Image credit: Viral Bhayani
मलाइका अरोड़ा की चाल को देख फैंस को याद आया डोनल्ड डक
अदाकारा मलाइका अरोड़ा की ये तस्वीरें देखकर ट्रोल्स एक्ट्रेस की तुलना डोनल्ड डक से करने लगे हैं। अदाकारा की ये तस्वीरें देख फैंस की भी हंसी छूट गई। Also Read – अर्जुन कपूर के जन्मदिन के मौके पर कथित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने शेयर की प्यारी तस्वीर, लिखा ‘सनशाइन…’
Image credit: Viral Bhayani
मलाइका अरोड़ा ने दिखाया टाइट ड्रेस में भी टशन
दिलचस्प बात ये है कि अदाकारा इस दौरान बेहद टाइट ड्रेस में भी अपना टशन दिखाना नहीं भूलीं। जिसकी वजह से ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।