Malika Arora Hot Photos: इन दिनों मलाइका अरोड़ा गोवा में अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं.
मलिका अपनी बहन अमृता अरोड़ा और उनके हसबैंड शकील लदक के विला में ठहरी हैं.यहाँ से आए दिन मलाइका अपनी हॉ ट फोटोज को लगातार सोशल मीडिया पर शेय र कर रही है।
मलाइका ने बिकिनी पहने स्विमिंग पूल से अपनी लेटेस्ट फोटो Instagra m पर शेय र की है. इसमें वह पूल में बैठे पो ज दे रही है इस फोटोज को देख कर आपको कही हार्ट अटै क न आ जाये।
इस सनकिस्ड फोटो में मलाइका के चेहरे पर अलग ही चमक देखने को मिल रही है. वे कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं.
उन्होंने पहले भी बिकिनी में अपनी फोटोज शेय र की हैं. इनके साथ ही वे अमृता-शकील के विला की तस्वी रें भी साझा कर चुकी हैं.
वहीं अर्जुन कपूर ने भी पोस्ट में अमृता और शकील के घर की तारीफ की थी. मलाइका ने भी सोशल मीडिया पर विला की फोटोज और उसकी खूबसूरती का बखान किया था.
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।